जालौन

नदीगांव समुदाईक स्वाथ्य केंद्र निरीक्षण करने पहुचे एमएलसी प्रितिनिधि आर पी सिंह, चिकित्सा अधीक्षक ने दिया मांग पत्र नदीगांव स्वास्थ्य केंद्र में एमएलसी प्रितिनिधि का औचक निरीक्षण

नदीगांव समुदाईक स्वाथ्य केंद्र निरीक्षण करने पहुचे एमएलसी प्रितिनिधि आर पी सिंह, चिकित्सा अधीक्षक ने दिया मांग पत्र नदीगांव स्वास्थ्य केंद्र में एमएलसी प्रितिनिधि का औचक निरीक्षण किया, जो 18+ के लोग वैक्सीनेशन करवाने गए थे उनका एमएलसी प्रितिनिधि ने माल्यार्पण कर स्वागत किया ,अस्पताल में लैब,मीटिंग रूम,फार्मेसी, डॉ रूम,टीवी रूम आदि का निरीक्षण किया, एमएलसी प्रतिनिधि ने कहा कि नदीगांव स्वास्थ्य केंद्र की तारीफ भी की है,मैंने स्वास्थ्य केंद्र के लिए 25 ऑक्सिजन सिलेंडर व 10 ऑक्सिजन कॉन्सेन्ट्रेसर के लिए अपने फण्ड से राशि जारी कर दी है,और जो माँग पत्र जो डॉ भिटौरिया द्वारा हमे प्राप्त हुआ उसका भी निस्तारण जल्द से जल्द किया जाएगा उसमे से पांच में 2 मांगे,रेन बसेरा और सोलर लाइट भी अगस्त महीने तक व्यबस्था करवा दी जाएगी!स्वास्थ्य केंद्र नदीगांव में वृक्षारोपण भी किया!कोंच में किसानों के 67 किसानों के करोड़ रुपये भाग गए इसके विरोध में 20 जुलाई को धरना एस डी एम कार्यालय पर होगा!जिसमे मुख्य रूप से वी डी ओ गौरव कुमार,पवन गुर्जर जरा, जगपाल यादव, डॉ देवेंद्र भिटौरिया, अंजनी मिश्र, के के भार्गव, विनय वाजपेई,एस के पाल,दिलीप,राहुल,डॉ शुभम मिश्र आदि लोग मौजूद रहे!!

रिपोर्ट-डॉ शुभम मिश्र नदीगांव (जालौन)

error: Content is protected !!