फतेहपुर

निगरानी समिति की बैठक पर आम जनमानस को टीकाकरण के प्रति कारागार राज्यमंत्री जय कुमार सिंह जैकी ने लोगों को जागरूक किया

विकासखंड अमौली के ग्राम गोविंदपुर बिलारी तथा गंगपुर में कारागार राज मंत्री ने निगरानी समिति की बैठक के दौरान आम जनमानस को स्वच्छता के साथ-साथ सरकार द्वारा चलाए जा रहे कोविड-19 वैक्सीन की वैक्सीनेशन के लिए आम जनमानस से जुड़ने की अपील की तथा वैक्सीनेशन में एक दूसरे को जागरूक करने की अपील की। कार्यक्रम गांव के प्राथमिक विद्यालय पर बैठक संपन्न हुई, जिसकी अध्यक्षता ग्राम प्रधान शिव नायक ने किया और कार्यक्रम का संचालन कारागार राज मंत्री प्रतिनिधि कैलाश नारायण शर्मा ने किया। इस दौरान ग्राम प्रधान शिव नायक ने सभी से अपील की कि गांव के सतत विकास हेतु विकास कार्यक्रमों में सहयोग प्रदान करें तथा गांव की स्वच्छता अभियान पर अधिक से अधिक सहयोग करने के साथ-साथ सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं। वैक्सीनेशन कार्यक्रम में टीका अवश्य लगवाएं। जिससे हम सभी कोरोना संक्रमित जैसी महामारी से बचाव कर सके। कार्यक्रम का आयोजन समाजसेवी जय सिंह ने किया। इस मौके पर रामअवतार प्रजापति, सियाराम कुरील, जय सिंह यादव, रजत प्रताप सिंह, ओम प्रकाश प्रजापति, जय नारायण वर्मा सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

error: Content is protected !!