देवरिया लार

लार बाजार में ठग महिलाओं का गिरोह सक्रिय

लार बाजार में ठग महिलाओं का गिरोह सक्रिय

लार। स्थानीय कस्बा में ठग महिलाओं का गिरोह सक्रिय है। 40 से 50 वर्ष आयु के बीच की दो महिलाएं विभिन्न बैंकों और सर्राफा दुकानों के आसपास मंडराती हैं। शिकार को झांसा में लेकर उन्हें नकली जेवर देकर शरीर पर सजे असली गहने उतरवा कर चंपत हो जा रही हैं। आशंका व्यक्त की जा रही है कि कोई पुरुष सदस्य इनकी मॉनिटरिंग करता है।
बुधवार लगभग 4 बजे लार नगर के लखु मोड़ के समीप पिंडी निवासी संगीता देवी पत्नी झल्लू साहनी को दो ठग महिलाओं ने अपना शिकार बना लिया। संगीता को दो महिलाओं ने अपने झांसा में लिया। बातचीत के क्रम में यह कहकर की घर से यह गहने चुरा कर लाएं हैं अगर पहनेंगे तो पकड़ में आ जाएंगे। आप हमारे गहने जो आप के गहने से दूने वजन के हैं ले लीजिए और अपना गहना दे दीजिए। पिंडी निवासी महिला को दोनों बहला फुसला कर उसके गले का मंगलसूत्र, कान का बाली, व पायल लेकर उसे नकली हसूली, झुमका और मंगटिका देकर फरार हो गयी । संगीता ने जब एक सोनार के यहाँ जेवर चेक कराया तो वह नकली निकला। रोती विलखती पुलिस चौकी पर पहुंच कर आप बीती बताई । इस घटना के बाद पुलिस नगर के चारो तरफ उन महिलाओं की तलाश में जुट गई लेकिन महिलाये नही मिली । लार कस्बा की यह पहली घटना नहीं है। इसके पहले भी ठगों के कई लोग शिकार हो चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!