देवरिया लार

लार कस्बे में दिनभर जलती स्ट्रीट लाइट, बिजली का व्यापक दुरुपयोग

लार कस्बे में दिनभर जलती स्ट्रीट लाइट, बिजली का व्यापक दुरुपयोग

लार। लार कस्बे में दिनभर स्ट्रीट लाइट जलती है। इस कारण बिजली का दुरुपयोग बढ़ रहा है। कई बार शिकायत के बावजूद अब तक इस ओर ध्यान नहीं दिया गया है। शहर में कई स्थानों पर दिन में जल से प्रकाशविन्दुओं को नगर पंचायत के कर्मचारी बंद नहीं करते। इससे नगर पंचायत पर बिजली बिल का अतिरिक्त भर पड़ रहा है। कई सड़कों पर दिनभर लाइट जलती रहती है।
योगी सरकार की मंशा पर नगर पंचायत कर्मचारी पलीता लगा रहे हैं। जहां-जहां पर स्ट्रीट लाइट लगी हैं लाइन आने के साथ जलना शुरू होती है। लाइन कटने पर ही बत्ती बुझती है। इसकी बड़ी वजह स्ट्रीट लाइन में ऑन ऑफ स्विच का न होना है। जबकि प्रदेश सरकार की ओर से बिजली बचाने के लिए एलईडी बल्ब लगाए जा रहे हैं।
कस्बे में कभी दिन में कभी रात में बिजली आपूर्ति की जाती है। कई बार लोगों ने नगर पंचायत से दिन में लाइट बंद रखने की मांग की, लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया गया है। इससे लोगों में रोष है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!