Uncategorized

पिंडी-लार सड़क का घटिया पैचिंग कार्य क्षेत्र की जनता के साथ एक भद्दा मजाक

प्रसेन जीत सिंह की रिपोर्ट

लार-देवरिया:- भाजपा सरकार अपने चार साल पूरे होने के जश्न में अपनी पीठ खूब थपथपाती नजर आ रही है,जिसमें सड़कों का जाल,बिजली, नलकूपों से सिचाई,हर गांव में पानी की टंकी की शुद्ध पेय जल सप्लाई की चर्चा खूब कर रही है।इसमें बिजली को छोड़कर शेष कार्य या तो ख्याली पुलाव साबित हो रहे हैं या वास्तविक घरातल से कोसों दूर है।इसकी बानगी देखनी हो तो भागलपुर-सलेमपुर मार्ग,पिंडी-भागलपुर मार्ग और पिंडी -लार मार्ग को देखा जा सकता है।पिण्डी-लार सड़क का पैचिंग कार्य पिण्डी क्षेत्र की जनता के साथ एक भद्दा मजाक है।आपको इसका उदाहरण देखना हो तो पिंडी इंटर कॉलेज से भसकरी गांव तक देख सकते है।इस क्षेत्र की जनता ने मांग की है कि अब इस सड़क पर पैबंद(पेवन) साटने से काम नहीं चलेगा क्योंकि यह सड़क उस सड़े हुए कपड़े जैसा हो गया जिसको सिलते ही कपड़ा धागा सहित उघड़ जाता है।इसका नव निर्माण ही एक मात्र उपाय है।अभी भी इस 5 किमी. मार्ग पर सड़कों की संख्या में गढ्ढे है जिस पर राह चलना दूभर हो गया है।सलेमपुर क्षेत्र के विधायक और क्षेत्रीय नेताओं से इस क्षेत्र के लोगों जिसमें प्रदीप सिंह,रजनीश सिंह,सुशील सिंह, बीरबल यादव,देवेन्द्र यादव,नीलू पासवान,जितेन्द्र सिंह, कन्हैया पति त्रिपाठी,संजय वर्मा,मनउवर अंसारी,डा. रफीउल्लाह,देवेन्द्र सिंह,प्रमोद पटेल इत्यादि ने इसके पुनः निर्माण की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!