देश भक्ति गीत,स्लोगन,नारे के साथ आज़ादी के अमृत महोत्सव का हुआ आगाज
छिवलहा-आज़ादी के 150वीं वर्षगांठ के अवसर पर पूरे देश में साल भर आयोजित होने वाले *आज़ादी का अमृत महोत्सव* की शुरुआत कर दी गई है। उसी के तहत छिवलहा स्थित जनता इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ सुरेन्द्र कुमार मालवीय जी के निर्देशन में नोडल शिक्षक शक्ति कांत मिश्र एवं सूर्य प्रकाश सरोज ने ऑनलाइन क्लासेज के माध्यम से विद्यार्थियों के बीच स्लोगन,गीत,लेखन आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। हथगाम क्षेत्र में स्थित राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अकबरपुर चोराई में शिक्षक राजेश मौर्य एवं आवास कुमार के निर्देशन में ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से स्लोगन लेखन, देश भक्ति गीत आदि कराए गए। सम्बन्धित कार्यक्रमों की सूचना जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय को प्रेषित की गई है।
छिवलहा जोन के नोडल अधिकारी एवं राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अकबरपुर चोराई के प्रधानाचार्य प्रमोद द्विवेदी ने बताया कि सभी प्रतियोगिताएं ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से आयोजित की जा रही है। बताते चलें कि देश की आजादी के 150वीं वर्षगांठ के अवसर पर पूरे भारत में आज़ादी का अमृत महोत्सव एक साल तक मनाया जाएगा। जिसमें स्वतंत्रता सेनानियों की शौर्य गाथाएं, उनकी समाधि स्थल, विभिन्न क्रांतिकारी आंदोलन आदि के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी दी जा रही है और देश के लिए बलिदान होने वाले महान व्यक्तित्वों को नमन करते हुए श्रद्धांजली अर्पित की जा रही है।