लार में उठी कोविड अस्पताल की मांग
लार। वैशविक महामारी। चारों ओर भय का वातावरण। सांस सांस के लिए मरते लोग। आपदा में अवसर तलाशते कालाबाजारी और कफनचोर। चुने हुए जनप्रतिनिधि बहाना बनाकर भूमिगत। ऐसे माहौल में लार की युवा मोर्चा की टीम एक बार फिर लार को महामारी से बचाने के लिए आगे आयी है। युवा मोर्चा लार कोविड अस्पताल की मांग कर रहा है। लार सीएचसी में 30 बेड का प्रसूति पंख अस्पताल है। जब यह नया भवन चालू नहीं हो रहा था तो इसी युवा मोर्चा के साथियों ने अपने संघर्ष को इस मुकाम पर पहुंचाया की अस्पताल चालू हुआ। आज कोविड अस्पताल के रूप में इसे विकसित करने की पुरजोर मांग की जा रही है। लार युवा मोर्चा के अध्यक्ष साहू विशाल कुमार गुप्ता, संयोजक प्रियेश नाथ त्रिपाठी, शिशिर राय, अविनाश पाण्डेय, रजक कुमार आदि कई युवाओं ने अपनी मांग को सोशल मीडिया पर प्रसारित कर शासन प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया है। आप को यह भी बताते चलें कि यही युवा मोर्चा लार कस्बे के धवरिया मोड़ पर स्थित शहीद संजय चौहान की प्रतिमा के लोकार्पण की बहुप्रतीक्षित मांग को पूरा कराया। आज यही युवा मोर्चा लार में कोविड अस्पताल की मांग उठाया है। सोशल मीडिया पर लार के लोग युवा मोर्चा का समर्थन कर रहे हैं। अच्छे कार्य का समर्थन होना भी चाहिए। दलगत भावना से ऊपर उठकर इंसानियत को बचाने के लिए सभी को आगे आना चाहिए।