Uncategorized

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली में समीक्षा बैठक के बाद कस्बा में किया पैदल फ्लैग मार्च

गरौठा झांसी|वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीणा ने कोतवाली गरौठा का मुआयना किया|
जिसमे उन्होंने कार्यालय में अभिलेखों का एवं मालखाना मैप्स एवं कोतवाली परिसर में घूम कर साफ-सफाई देखी और कोतवाली परिसर पुलिस द्वारा जप्त की गई गाड़ियों को क्रम से लगाने को कहा|
जिसमें कोतवाली परिसर में साफ सफाई व्यवस्था ठीक ना होने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने असंतोष जाहिर किया|
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को कोतवाली में साफ सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने की हिदायत दी|
इसके पश्चात उन्होंने गरोठा सर्किल के थानों की समीक्षा की समीक्षा के दौरान उन्होंने गरौठा गुरसराय ककरबई थाने के विवेचको को विबेचनाओ में लापरवाही बरतने पर विवेचकओं को चेतावनी दी|
कि अपने कार्यों में सुधार लाएं|
इस मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी आभा सिंह कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ललितेश नारायण त्रिपाठी गुरसराय थानाध्यक्ष अरुण तिवारी ककरवई थानाध्यक्ष राजपाल सिंह एरच थानाध्यक्ष त्रदीप सिंह सहित कोतवाली एवं थानों के एसआई मौजूद रहे|
इसके पश्चात उन्होंने पुलिस बल के साथ कस्बा में पैदल फ्लैग मार्च किया|
पैदल फ्लैग मार्च में उन्होंने कस्बा के बाजार सहित कस्बा में भ्रमण किया|
फ्लैग मार्च में उन्होंने कोचिंग पढ़ कर लौट रही छात्राओं से जानकारी ली कि उन्हें कोई परेशानी तो नहीं है|
अगर कोई परेशानी हो तो इसकी सूचना कोतवाली में मौजूद महिला हेल्पडेक्स में दें|
वहीं उन्होंने के कस्बा के लोगों से जानकारी हासिल की कि उन्हें कोई परेशानी तो नहीं है|
इसके साथ ही उन्होंने दो पहिया वाहन चालकों को रोककर हेलमेट लगाने को कहा की सभी का जीवन अनमोल है इसीलिए दो पहिया वाहन चालक हेलमेट लगाकर बाइक चलाएं जिससे जीवन सुरक्षित रहे|
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा कस्बे में किए गए पैदल गस्त में बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!