कासगंज

उ0प्र0 सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने पर कासगंज ब्लाक परिसर में हुआ भव्य आयोजन

उ0प्र0 सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने पर कासगंज ब्लाक परिसर में हुआ भव्य आयोजन।
प्रभारी मंत्री द्वारा की गई प्रेसवार्ता। जनपद में कराये गये कार्यों की विकास पुस्तिका का हुआ विमोचन।
उ0प्र0 सरकार ने सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और विकास के संकल्प को पूरा किया है-प्रभारी मंत्री
विभिन्न योजनाओं के 1455 लाभार्थियों को किया गया लाभांवित। अनेकों विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी।

कासगंज: उ0प्र0 सरकार के 04 वर्ष पूर्ण होने पर मा0 राज्यमंत्री पर्यावरण, वन तथा जलवायु परिवर्तन विभाग, उ0प्र0 शासन/प्रभारी मंत्री जनपद कासगंज श्री अनिल शर्मा जी द्वारा शुक्रवार 19 मार्च को कासगंज ब्लाक परिसर मे आयोजित भव्य समारोह के दौरान, विधायक कासगंज देवेन्द्र सिंह राजपूत, विधायक अमांपुर देवेन्द्र प्रताप सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी, जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह, पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सोनकर व अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में, जनपद में कराये गये कार्यों की विकास पुस्तिका का विमोचन किया गया। साथ ही समस्त मीडिया बन्धुओं के साथ प्रेसवार्ता की गई। भव्य समारोह में विभिन्न विभागों ंद्वारा प्रदर्शनी लगाकर योजनाओं की जानकारी दी गई तथा प्रभारी मंत्री जी व विधायकों द्वारा विभिन्न योजनाओं के 1455 लाभार्थियों को लाभांवित किया गया। इसके साथ ही लखनऊ में मुख्यमंत्री जी के हुये कार्यक्रम का एलईडी द्वारा यहां सजीव प्रसारण कराया गया।
इस अवसर पर प्रभारी मंत्री श्री अनिल शर्मा जी ने कहा कि सरकार ने गत 4 वर्ष में समाज के हर वर्ग के लिये कार्य किया है। सरकार ने जो कहा वह किया है। प्रदेश सरकार ने भ्रष्टाचार और गुण्डागर्दी को खत्म करने का कार्य किया है। केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा समाज के हर वर्ग तथा किसानों की आय बढ़ाने के लिये पारदर्शिता के साथ कार्य किया जा रहा है।

error: Content is protected !!