आज बुधवार दिनांक 17 मार्च 2021 को शिक्षा चौपाल शैक्षणिक उन्नयन कार्यक्रम का आयोजन सलरेमपुर के जी एम एकेडेमी में आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि माननीय नीरज शाही दर्जा प्राप्त मंत्री भारतीय जनता पार्टी माननीय रविंद्र कुशवाहा सांसद सलेमपुर माननीय काली प्रसाद विधायक सलेमपुर एवं सलेमपुर तहसील के उप जिलाधिकारी ओम प्रकाश जी और खंड शिक्षा अधिकारी बीरबल राम जी उपस्थित रहे। आज बड़े गर्व की बात है कि हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी एवं हमारे बेसिक शिक्षा मंत्री माननीय सतीश द्विवेदी जी के द्वारा मिशन प्रेरणा कार्यक्रम का आयोजन 4 सितंबर 2019 से किया गया जिसमें बताया गया कि हम अपने प्रदेश को प्रेरक प्रदेश बनाएंगे जिसके लिए सभी शिक्षक को एक लक्ष्य दिया गया जो मार्च 2023 है और हम सभी शिक्षक प्रतिबंध हैं की मार्च 2023 से पहले हम लक्ष्य को पूरा कर लेंगे इसी के साथ मां सरस्वती जी के चरणों में पुष्प एवं माला श्री मुख्य अतिथि जी के द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। तब आगे कार्यक्रम का शुरुआत की गई मिशन प्रेरणा की बिंदुओं पर चर्चा किया गया और मिशन शक्ति बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ एवं बेटियों की शिक्षा पर विस्तार से अतिथियों द्वारा प्रेरित किया गया सांसद प्रतिनिधि कुशवाहा जी द्वारा सरकार के मुख्य धुरी कार्यक्रम कायाकल्प के 14 पैरामीटर के द्वारा विद्यालयों को संतृप्त किया जा रहा है के बारे में जानकारी दी गई और हमारे विद्यालय का भौतिक परिवेश बदल चुका है इसके बारे में उन्होंने बताया माननीय विधायक काली प्रसाद जी द्वारा बताया गया कि अगर एक पुरुष शिक्षित होता है तो एक व्यक्ति शिक्षित होता है लेकिन जब एक महिला शिक्षित होती है तो एक राष्ट्र शिक्षित होता है। उप जिलाधिकारी सलेमपुर ओम प्रकाश बरनवाल जी ने मिशन प्रेरणा के माध्यम से बच्चों को कैसे सूचित करें कैसे उनकी गुणवत्ता में सुधार लाएं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई दर्जा प्राप्त मंत्री त्रिपुरा विश्वकर्मा जी के द्वारा वर्तमान में सरकार के सभी नीतियों पर चर्चा किया गया जिसमें मुख्य फोकस मिशन प्रेरणा एवं मिशन कायाकल्प के द्वारा किए जा रहे हैं विद्यालयों के परिवेश को बदलना है मुख्य कार्यक्रम प्रेरणा ज्ञान उत्सव सभी शिक्षकों को गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए किए गए प्रयासों के बारे में जानकारी दी गई इस मौके पर शिक्षिका रेनू यादव प्राथमिक विद्यालय तलडीहा के द्वारा स्त्री शिक्षा पर एक गीत प्रस्तुत किया गया जो बेहद मार्मिक था कार्यक्रम में हमारी शिक्षिकाएं नेहा यादव निशा गुप्ता वह अन्य ने बढ़-चढ़कर प्रोग्राम को सफल बनाने के लिए मंच पर अपनी प्रस्तुति की कार्यक्रम में समस्त ए आर पी विजय शंकर सिंह दुर्गावती गुप्ता उग्रसेन सिंह विपिन दुबे बृजेश गौड़ एवं तकनीकी सहायक चंदन कुमार गुप्ता मौजूद रहे साथ ही जूनियर शिक्षक संघ के अध्यक्ष हैदर अली मंत्री अशोक कुमार एवं प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष जय प्रकाश सिंह मंत्री शाकिर अली मैनेजर यादव शाहिद जमाल लारी पदमा गुप्ता कमलेश कुमार सैयद अली पूनम गौतम रेनू यादव धनंजय कुशवाहा अमला यादव दिलीप कुमार आकांक्षा जयसवाल मनोरमा द्विवेदी इत्यादि मौजूद रहे। साथी ब्लॉक संसाधन केंद्र सलेमपुर के कार्यरत कर्मी सचिन आशुतोष,तिवारी जी विनोद और लेखा अनूप सिंह मौजूद रहे और अंत में हमारे खंड शिक्षा अधिकारी बीरबल राम जी ने सभी अतिथियों का आदर सत्कार किया और तहे दिल से धन्यवाद दिया और सभी शिक्षकों को प्रेरित किया कि मिशन प्रेरणा के कार्यक्रम को हम को सफल बनाना है जिसके लिए सभी शिक्षकों ने शपथ लिया कि हम अपने ब्लॉक सलेमपुर को मार्च 2023 के पहले दिसंबर 2022 में प्रेरक ब्लॉक कर देंगे।
Related Articles
उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वालों को मेडल ,एवं अन्य सभी को उत्साहवर्धन के लिए प्रशस्ति पत्र देकर समान्नित किया गया
सलेमपुर, देवरिया कैटलिस्ट् कोचिंग क्लासेस, चाँदपलिया ,सलेमपुर मे कैटलिस्ट् यूनिट टेस्ट वन एग्जाम हुआ था ,उस परीक्षा का परीक्षाफल वितरण करने का आयोजन कर कोचिंग के उत्कृष्ठ छात्रों का उत्साहवर्धन करने के लिए उन्हें पुरस्कृत किया गया l डायरेक्टर मधुसूदन त्रिवेदी ने आयोजन के शुभारंभ मे कहा की मुश्किलों से भाग जाना आसान होता है, […]
जिलाधिकारी ने लिया विकास खंडों में नामांकन तैयारियों का जायजा सभी तैयारियों को सुनिश्चित करने तथा उसका कल ड्राई रन/माॅक ड्रिल पूर्ण तैयारी के साथ किये जाने का दिया निर्देश
पुलिस विभाग को पूर्ण चैकसी व सजगता बरतने का एसपी ने दिया निर्देश कोविड-19 का पालन अनिवार्य, बिना मास्क नामांकन परिसर में प्रवेश वर्जित नामांकन परिसर के 100 मीटर के दायरे में कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति नही कर सकेगा प्रवेश देवरिया जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने आज त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत आगामी 13 अप्रैल एवं […]
आरक्षण को लेकर लार ब्लाक पर पड़ी 14 आपत्तियां
आरक्षण को लेकर लार ब्लाक पर पड़ी 14 आपत्तियां लार। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ब्लाक स्तर से बहुत गड़बड़ी की गई। जिले के अधिकारियों ने ब्लाक द्वारा जारी लिस्ट को सही समझकर अपना मुहर दस्तक कर अनन्तिम आरक्षण सूची जारी कर दी। ब्लाक के कर्मियों ने अपने चहेतों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से लिस्ट […]