देवरिया सलेमपुर

उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वालों को मेडल ,एवं अन्य सभी को उत्साहवर्धन के लिए प्रशस्ति पत्र देकर समान्नित किया गया

सलेमपुर, देवरिया

कैटलिस्‍ट्‌ कोचिंग क्लासेस, चाँदपलिया ,सलेमपुर मे कैटलिस्‍ट्‌ यूनिट टेस्ट वन एग्जाम हुआ था ,उस परीक्षा का परीक्षाफल वितरण करने का आयोजन कर कोचिंग के उत्कृष्ठ छात्रों का उत्साहवर्धन करने के लिए उन्हें पुरस्कृत किया गया l

डायरेक्टर मधुसूदन त्रिवेदी ने आयोजन के शुभारंभ मे कहा की

मुश्किलों से भाग जाना आसान होता है,

      हर पहलू ज़िन्दगी का इम्तिहान होता है,

डरने वालों को मिलता नहीं कुछ ज़िन्दगी में,

      लड़ने वाले के कदमों में जहान होता है।

आयोजन के शुभारंभ के बाद कोचिंग के बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना की प्रस्तुति की गई।

डायरेक्टर मधुसूदन त्रिवेदी, संस्थापक सर्वेश द्विवेदी , कोचिंग के परीक्षा नियंत्रक राजू भारती,कोचिंग परीक्षा समन्वयक क्यास श्रीवास्तव आदि ने प्रथम श्रेणी में उर्तीर्ण निम्न विधार्थियों को मेडल के साथ पुरस्कृत किया l
कक्षा एक की अल्का कुमारी, कक्षा दो की साक्षी यादव, कक्षा तीन के आदित्य गुप्ता, कक्षा चार की अनुष्का मिश्रा, कक्षा पांच की महक राय, कक्षा छह की सौम्या मिश्रा, कक्षा सात के प्रवीण त्रिवेदी, कक्षा आठ के शिवम , और शुभम यादव, कक्षा नौ की आदिति गुप्ता, प्रांजलि सिंह, अंशिका राज, कक्षा 11 मैथ्स के सत्यम कुशवाहा , कक्षा 11 बायो की शांति और अन्नू ,कक्षा 12 मैथ्स की अंशु गुप्ता , कक्षा 12 बायो की खुशबु कुमारी और ज्योति कुशवाहा आदि छात्र छात्राओं को मेडल के साथ पुरस्कृत किया गया l
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गण श्रीकान्त कुशवाहा, अमित मिश्रा, आर ए पी क्लासेस के डायरेक्टर ईजी अमित चतुर्वेदी एवं राइट पथ क्लासेस के डायरेक्टर आदित्य मिश्रा रहे।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि ईजी अतुल प्रजापति ,अमरेंद्र मौर्य ,डॉक्टर कर्मवीर चौहान,नेता नीलेश यादव आदि रहे l
कार्यक्रम के अन्य अतिथि अभिषेक गुप्ता ,संजीव यादव, हमजा, सोनू, नेहा कुशवाहा , ज्योति, दुर्गा पांडेय, जया वर्मा,काजल कुशवाहा, सोनू आदि रहे l
गणेश स्तुति, सरस्वती वंदना, संस्कृत नाटक चंद्रशेखर आजाद की प्रस्तुति के साथ ही पुलवामा हमले पर नाटिका प्रस्तुत कर बच्चों ने सभी का मन मोह लिया।
सर्वेश द्विवेदी ने सबका आभार व्यक्त किया। संचालक मैथ्स के अध्यापक राजू प्रसाद ने किया।
जिसमें उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र और छात्राओं को प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर समान्नित किया गया।
खुशी कुशवाहा , प्रियंका कुशवाहा,प्रवीण त्रिवेदी, ऋषभ यादव, खुशबू, चांदनी, नेहा आदि बच्चो ने कहा की *ना पूछो कि मेरी मंज़िल कहाँ हैं,अभी तो सफ़र का इरादा किया है,*
*ना हारूँगा हौंसला उम्र भर,ये मैंने किसी से नहीं खुद से वादा किया है।*

बेस्ट गार्जियन अवार्ड से दिग्विजय मिश्रा, ममता कुशवाहा,रुचि त्रिवेदी, शिवकुमारी गुप्ता, रामध्यान यादव ,अर्जुन गुप्ता ,राजेश शर्मा को सम्मानित किया गया।

कोचिंग के संरक्षक एवं परीक्षा नियंत्रक राजू भारती ने बच्चो को टिप्स देते हुवे अंत मे कहा की *सपने और लक्ष्य में एक ही अंतर है, सपने के लिए बिना मेहनत की नींद चाहिए,*और लक्ष्य के लिए बिना नींद की मेहनत।*
आकांक्षा , सौम्या,अन्नू , विनय , साक्षी , आयुष , आदित्य गुप्ता ,रानी गुप्ता ,आर्यन, अनूप शर्मा ,दीपक यादव, सत्यम यादव , अनामिका, अमन ,बृजेश, पलक ,स्नेहा, दिव्यांशु ,आदित्य ,नितेश, विकास शाह, प्रीति कुशवाहा, आराधना कुमारी, अंशु गुप्ता, सोनू कुमार ,पायल कुमारी, विशाल यादव ,अंकिता यादव ,रूबी भारती ,शिवांगी यादव ,पूजा यादव, आदि सैकड़ो बच्चो को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित एवंं रेंक के अनुसार पुरस्कृत किया गया l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!