कौशाम्बी के तिलहापुर मोड़ चौराहे पे बेतरतीब ढंग से गाड़ी लगाने से आये दिन भारी जाम का सामना करना पड़ता है ।
तिल्हापुर मोड़ के तिराहे चौराहे पर लगातार दो तीन ऑटो लगा देते हैं जिससे लोगों को आने जाने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है । जबकि प्रशासन की तरफ से वहाँ बोर्ड भी लगा दिया गया है कि पुल के पास कम जगह होने से वहाँ गाड़ी न लगाए , जिससे भारी जाम से बचा जा सके ।
लेकिन ऑटो वाले नहीं मानते । जब कोई दुकानदार इनको समझाता है तो उससे लड़ाई करने पे उतारू हो जाते है । और सार्वजनिक स्थान पर गाली – गलौज भी करते है , बहुत बार ऑटो वालो के चक्कर मे दुर्घटना भी हो चुका है । अगर इसी तरह ये बेलगाम ऑटो वालो को न रोका गया तो किसी दिन बड़ी दुर्घटना हो सकता है । लेकिन इन ऑटो वालो को प्रशासन का कोई डर नही क्योंकि ये आये दिन की बात हो चुकी है । प्रशासन के आते ही ये ऑटो वाले हटा लेते है लेकिन जाने के तुरंत बाद फिर से वही हाल हो जाता है । प्रशासन को इनके खिलाफ तुंरत कोई कार्यवाही करने की जरूरत है । जिससे बड़ी दुर्घटना को रोका जा सके ।
crime24hours से फरमान अली की रिपोर्ट