कौशाम्बी

कौशाम्बी के तिलहापुर मोड़ चौराहे पे बेतरतीब ढंग से गाड़ी लगाने से आये दिन भारी जाम का सामना करना पड़ता

कौशाम्बी के तिलहापुर मोड़ चौराहे पे बेतरतीब ढंग से गाड़ी लगाने से आये दिन भारी जाम का सामना करना पड़ता है ।
तिल्हापुर मोड़ के तिराहे चौराहे पर लगातार दो तीन ऑटो लगा देते हैं जिससे लोगों को आने जाने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है । जबकि प्रशासन की तरफ से वहाँ बोर्ड भी लगा दिया गया है कि पुल के पास कम जगह होने से वहाँ गाड़ी न लगाए , जिससे भारी जाम से बचा जा सके ।
लेकिन ऑटो वाले नहीं मानते । जब कोई दुकानदार इनको समझाता है तो उससे लड़ाई करने पे उतारू हो जाते है । और सार्वजनिक स्थान पर गाली – गलौज भी करते है , बहुत बार ऑटो वालो के चक्कर मे दुर्घटना भी हो चुका है । अगर इसी तरह ये बेलगाम ऑटो वालो को न रोका गया तो किसी दिन बड़ी दुर्घटना हो सकता है । लेकिन इन ऑटो वालो को प्रशासन का कोई डर नही क्योंकि ये आये दिन की बात हो चुकी है । प्रशासन के आते ही ये ऑटो वाले हटा लेते है लेकिन जाने के तुरंत बाद फिर से वही हाल हो जाता है । प्रशासन को इनके खिलाफ तुंरत कोई कार्यवाही करने की जरूरत है । जिससे बड़ी दुर्घटना को रोका जा सके ।

crime24hours से फरमान अली की रिपोर्ट

error: Content is protected !!