Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

वित्तीय वर्ष 2023-24 में कृषि विभाग के द्वारा अनुदान पर वितरित यंत्रों का ई-लॉटरी के माध्यम से चयन

 

बांदा, 09 जनवरी 2024

मंगलवार को उप कृषि निदेशक विजय कुमार ने बताया कि शासनादेश संख्या 63/2023/1063/12-2-2023/100 (5) 2014 कृषि अनुभाग -2 दिनांक 05 अगस्त, 2023 के अनुसार जनपद स्तरीय कार्यकारी समिति के समक्ष वर्ष 2023-24 में सब मिशन ऑन एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन योजना, प्रमोशन आफ एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन फॉर इन-सीटू मैनेजमेन्ट आफ काप रेज्ड्यू योजना, नेशनल फूड सिक्योरिटी मिशन एवं नेशनल मिशन ऑन इडबिल आयल योजना के अनुदान पर यंत्र कय करने हेतु ऑनलाइन बुकिंग करने वाले लाभार्थियों का चयन ई-लॉटरी के माध्यम से किया जाना है। जिलाधिकारी बाँदा के अनुमोदन के कम में दिनांक 12.01.224 को प्रातः 11:00 बजे कलेक्ट्रेट, प्रथम तल, एन०आई०सी० सभागार, बाँदा में ई-लॉटरी किया जाना प्रस्तावित है। उक्त के क्रम में जनपद के समस्त किसान भाई, जिन्होंने उपरोक्त योजनाओं में अनुदान पर यंत्र कय करने के लिये आवेदन किया है, वह दिनांक 12.01.2024 को प्रातः 11:00 बजे कलेक्ट्रेट, प्रथम तल, एन०आई०सी० सभागार, बाँदा में उपस्थित हों, जिससे कि ई-लॉटरी की प्रकिया की जा सके। जो भी कृषक भाई अनुपस्थित होंगे उन्हें उपस्थित किसान भाईयों एवं समिति के द्वारा किये गये ई-लॉटरी से चयन किये गये लाभार्थियों के नाम से सहमत माना जायेगा एवं उन्हें कोई आपत्ति नहीं है, ऐसा मानकर प्रक्रिया पूर्ण की जायेगी।

Crime 24 Hours / ब्यूरो रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!