Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

कक्षा 9 व 10 के छात्रों के छात्रवृति फॉर्म की तिथि निश्चित, आधार को अपने बैंक खाते से मैप अवश्य कराएं : जिला समाज कल्याण अधिकारी बांदा

 

बांदा, 09 जनवरी 2024

मंगलवार को जिला समाज कल्याण अधिकारी बांदा अभिषेक कुमार अवस्थी ने बताया कि वित्तीय वर्ष / शैक्षिक सत्र 2023-24 में पूर्वदशम छात्रवृत्ति योजना (कक्षा 9-10) के अन्तर्गत छात्र/छात्राओं हेतु नवीन संशोधित समय सारिणी जारी की गयी है, जिसके अनुसार पूर्वदशम (कक्षा 9-10) छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत छात्र/छात्राओं को आनलाइन आवेदन किया जाना 08 जनवरी 2024 से दिनांक 14 जनवरी, 2024 तक, संस्थाओं द्वारा आनलाइन आवेदन पत्रों सत्यापित एवं अग्रसारित किया जाना 19 जनवरी, 2024 तक, जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा वास्तविक छात्रों का सत्यापन एवं वर्गवार वास्तविक छात्र संख्या आदि की प्रमाणिकता को आनलाइन सत्यापित किया जाना दिनांक 20 फरवरी, 2024 तक की तिथि निर्धारित की गयी है।

अतः सभी शिक्षण संस्थाओं एवं कक्षा 9-10 से सम्बन्धित पात्र छात्र/छात्राओं को प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से सूचित किया जाता है कि आधार को अपने बैंक खाते से मैप अवश्य करा लें और अपने माता-पिता/अभिभावक का आय प्रमाण पत्र ही संलग्न करते हुये सुसंगत शासनादेशों/छात्रवृत्ति नियमावली में उल्लिखित प्राविधानों के अनुसार आनलाइन आवेदन करने के साथ ही निर्धारित समय सारिणी के अनुसार कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।

Crime 24 Hours / ब्यूरो रिपोर्ट

error: Content is protected !!