बबेरु/बांदा।
बबेरू कस्बे के एक मैरिज हाल पर कसौधन समाज के एक व्यापारी के द्वारा बाबा बागेश्वर पूजन महोत्सव का आयोजन किया गया हैं। जिसमें कसौधन समाज के हजारों की संख्या पर महिलाएं पुरुष और बच्चे मौजूद रहे, वही महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके साथ ही साथ परीक्षाओं में अच्छे अंक पाने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया है।
जानकारी के अनुसार बबेरू कस्बे के श्री मैरिज हाल पर कस्बे के व्यापारी ललित किशोर गुप्ता (जजमान) के द्वारा बाबा बागेश्वर पूजन महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें सावन मास को देखते हुवे मिट्टी की शिव मूर्ति बनाकर पंडित जी के मंत्र उच्चारण के साथ विधिवत पूजा अर्चना की गई। जिसमें बागेश्वर पूजन महोत्सव पर मौजूद कसौधन समाज के हजारों की संख्या में महिलाएं व पुरुष और बच्चों के द्वारा हवन पूजन किया गया। साथ ही साथ कसौधन समाज के युवक और युवतियों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। जिसमें भक्ति गीत, ड्रांस एवं वक्तव्य प्रस्तुत किए गए। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ सत्यनारायण गुप्ता के द्वारा किया गया, साथ ही साथ कसौधन समाज के पदाधिकारियों के द्वारा समाज के छात्र-छात्राओं को जो हाई स्कूल, इंटरमीडिएट बीए एवं कंपटीशन की परीक्षा में अच्छे अंक पाने वाले छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र व ट्राफी के साथ सम्मानित किया गया है। और समाज को आगे बढ़ने के लिए हर तरह से मदद देने के लिए सभी को कहा गया है। ताकि अपने समाज का और माता-पिता का नाम रोशन कर सके, उसके बाद देर 5 बजे बाबा बागेश्वर पूजन के साथ शिव मूर्ति का विसर्जन गाजे-बाजे के साथ बबेरू कस्बे के अतर्रा रोड स्थित घसिला तालाब पर विसर्जन किया गया हैं। इस मौके पर बसंत गुप्ता, कुलदीप गुप्ता, राजेंद्र गुप्ता,सुधीर कसौधान, हीरालाल ,आशीष गुप्ता, रमेशचन्द्र गुप्ता, प्रीति गुप्ता, मधु गुप्ता, राम प्रकाश गुप्ता, श्रीराम गुप्ता, जमुना प्रसाद गुप्ता, सहित हजारों की संख्या में महिलाएं पुरुष और बच्चे मौजूद रहे।
Crime 24 Hours से मितेश कुमार की रिपोर्ट