Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

पिंक शौचालय को कब्जा मुक्त किये जाने की मांग, सभासदों ने प्रदर्शन कर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

 

अतर्रा/बांदा।

पालिका द्वारा निर्मित पिंक शौचालय को सरकारी संस्थानों के कब्जे से मुक्त कर आम नागरिक के लिए सार्वजनिक किए जाने की मांग को लेकर सभासदों ने उप जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन। नगर पालिका द्वारा प्रस्तावित पाइप लाइन का भी जताया विरोध।
पालिका प्रशासन द्वारा आम नागरिकों के लिए सरकारी संस्थानों में बनाए गए पिंक शौचालय में संस्थाओं की बाउंड्री खड़े होने से आम जनता के लिए उपयोगी ना होने से अब नगर में विरोध शुरू हो गया है गुरुवार को सभासद रणवीर सिंह उर्फ लालबाबू अरविंद सिंह उर्फ राजू चुन्नू राम सैनी भानु प्रताप सिंह चौबे प्रसाद पंकज कुशवाहा संजय कुमार धीरज बर्मा वीरेंद्र यादव अनीता विभा देवी सहित एक दर्जन सभासदों ने तहसील पहुंचकर उप जिलाधिकारी विकास यादव को ज्ञापन सौंपकर नगर के आयुर्वेदिक कॉलेज, हिंदू इंटर कॉलेज राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के बाउंड्री के अंदर बने पिंक शौचालय को आम नागरिक के लिए उपयोगी बनाने को लेकर सभासदों निक विरोध दर्ज कराते हुए मांग की कि सभी शौचालयों को इन निजी संस्थाओं से अलग कर आम नागरिक के उपयोग के लिए खोला जाए साथ ही राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बदौसा रोड में बने शौचालय में दबंगों द्वारा कब्जे की बात कहते हुए कब्जा हटाने की मांग की इसी प्रकार सभासदों ने पालिका प्रशासन द्वारा प्रस्तावित पाइपलाइन योजना अन्तर्गत बिछाए जाने वाली पाइप लाइन का विरोध दर्ज कराते हुएकहा कि पालिका वहां पाइप लाइन बिछाकर धन का दुरुपयोग कर रही है जहां पाइपलाइन पहले से पड़ी हुई है साथ ही सभासद और पाइप लाइन के नाम पर पालिका में अधिकारियों द्वारा भ्रष्टाचार कर धन का बंदरबांट करने की मनसा का आरोप लगाते हुए तत्काल पाइप लाइन को रोकने की मांग की है उप जिलाधिकारी श्री यादव ने सभासदों को सभी मांगो के प्रति निराकरण करने का आश्वासन दिया है बताते चलें कि नगर में पालिका प्रशासन द्वारा सरकारी संस्थाओं के अंदर विगत कई वर्षों पहले पिंक शौचालय बनाकर आम जनता के लिए आई धनराशि को खर्च किया गया जो कि अब सरकारी संस्थाओं के बाउंड्री के अंदर होने के कारण आम जनता के उपयोग से बाहर हैं जिस पर लगातार इन दिनों विरोध दर्ज कराया जा रहा है।

Crime 24 Hours / ब्यूरो रिपोर्ट

error: Content is protected !!