Breaking News उत्तर प्रदेश खागा फतेहपुर

बाल पिटारा ऐप नन्हें मुन्ने बच्चों के शिक्षा हेतु बना वरदान बढ़ा रहा रूझान

 

खागा / फतेहपुर ::- हथगाम कस्बे के आंगनवाड़ी केन्द्र डिघुवारा में कार्यकत्रियों द्वारा स्मार्ट फोन पर बाल पिटारा ऐप के माध्यम से आनलाइन शिक्षा प्रदान करायी जा रही है। जिससे नन्हे मुन्ने बच्चों का शिक्षा के प्रति रूझान बढ़ता ही जा रहा है।
खागा तहसील क्षेत्र के हथगाम कस्बे के आंगनवाड़ी केन्द्र डिघुवारा की कार्यकत्री माया देवी सोनी स्मार्ट फोन पर आन-लाइन नन्हें मुन्ने बच्चों को बाल पिटारा ऐप के माध्यम से शिक्षा प्रदान करते हुए बताया कि इससे नन्हें मुन्ने बच्चों का सर्वांगीण विकास हो रहा है। और साथ ही यह ऐप उनकी शिक्षा के लिए वरदान साबित हो रहा है। और इन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र में बाल पिटारा ऐप से बच्चों को कविता, कहानियां ,भक्ती गीत आदि के माध्यम से ज्ञान वर्धक बातें सिखाई जाती है।तथा इन्होंने बताया कि साथ ही बच्चों के अभिभावकों को जागरूक करने व उनकी परस्पर सहभागिता बढ़ाने के लिए बाल पिटारा ऐप में तीन माड्यूल विकसित किया गया है। और परवरिश का पिटारा माड्यूल में 3-6 वर्ष के बच्चों में होने वाली बौद्धिक, शारीरिक भाषा, सामाजिक भावनात्मक एवं रचनात्मक विकास की 384 गतिविधियों,32 कहानियां एवं 32 कविताओं के वीडियो उपलब्ध है।तथा अभिभावक इस माड्यूल के माध्यम से वीडियो को देखकर स्वयं घर पर बच्चों को फ्री स्कूल शिक्षा की गतिविधियां सरलता से सिखा सकते हैं ।यह माड्यूल अभिभावकों में रेसपांसिव पैरेन्टिंग के अभ्यास को प्रोत्साहित कर रहा है।

ब्यूरो रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!