Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

देश में बढ़ रही हिंसा के विरोध में हिन्दू संगठनों का प्रदर्शन, राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा

 

जनपद बांदा।

देश में बढ़ रही हिंसा के खिलाफ विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करके चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि इस पर रोक नहीं लगी तो आंदोलन होगा। भारत का संविधान जिन्हें पसंद नहीं भारत छोड़कर जाएं।साथ ही यह भी कहा है कि देशभर में जहरीले भाषण देने वालों को चिन्हित कर उन पर कार्यवाही की जाये। इस आशय का राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा है।
नगर मजिस्ट्रेट को दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि पिछले कुछ समय से देशभर में कट्टरता बढ़ती जा रही है। योजनापूर्वक हिन्दुओं पर हमले किये जा रहे है। वर्ष प्रतिपदा एवं भगवान श्रीराम के प्रकटोत्सव श्रीराम नवमी पर देशभर में शोभायात्राओं पर पथराव और हमले किये गये। जिसके कारण अनेक स्थानों पर कर्फ्यू लगाना पड़ा और देशभर में तनाव की स्थिति बनी। हिन्दू समाज ने धैर्य रखा जिसके कारण कोई बड़ी अनहोनी नहीं हुई। बाद में कुछ स्थानों पर श्री हनुमान जयंती की शोभायात्राओं पर भी पथराव हुआ। हिन्दू समाज अपने ही देश में अपने आराध्य देवों की शोभायात्रा नहीं निकाल पा रहा है। हिजाब विवाद के समय भी कर्नाटक में बजसा दल कार्यकर्ता हर्षा की निर्मम हत्या की गयी। उस समय भी अनेक स्थानों पर हिन्दुओं पर हमले हुये थे। अभी हाल मे नुपुर शर्मा व नवीन जिन्दल के बयान को लेकर गत काफी बवाल हो रहा है। हिन्दू घरों, दुकानों, वाहनों को आग लगा दी गयी। शासकीय सम्पत्ति और मंदिरों को भी भारी मात्रा में नुकसान पहुंचाया गया। पुलिस बलों पर भी इमले हुये अनेक लोगों को जान से मारने की धमकियों दी जा रही है। कानून को इन जेहादियों ने मजाक बना दिया है। जिससे सम्पूर्ण देश का हिन्दू समाज इन हमलों से आहत है और आक्रोशित भी है। ज्ञापन में मांग की गई है कि उन्मादी भीड़ और दंगाईयों को पहचान कर उन पर रासुका के तहत कार्यवाही की जाये।भड़काने वाले धर्मगुरूओं और नेताओं की पहचानकर उन पर भी रासुका लगाकर जिलाबदर की कार्यवाही की जाये। देशभर में ऐसे जहरील भाषण देने वालों को चिन्हित कर उन पर कार्यवाही की जाये। प्रदर्शन करने वालों में विश्व हिंदू परिषद के जिला जिलाध्यक्ष चंद्र मोहन वेदी व बजरंग दल के प्रभाकर सिंह चंदेल आदि शामिल रहे।

Crime 24 Hours / ब्यूरो रिपोर्ट

error: Content is protected !!