खागा (फतेहपुर) उत्तर प्रदेश सरकार के दिशा निर्देश व उच्चाधिकारियो के आदेशानुसार गांव गांव चलाये जा रहे अभियान के तहत कोरोना जांच का उपजिलाधिकारी प्रहलाद सिंह ने टीम का निरीक्षण कर गाइडलाइन के अनुपालन में जागरूक किया।
उप जिलाधिकारी प्रहलाद सिंह ने कोरोना जांच टीम का निरीक्षण करते हुए बताया कि पूरे तहसील में कोरोना लक्षण के चिन्हीं करण का चल रहा है। जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां आशा बहू व स्वास्थ्य विभाग की एन एम की टीमों के माध्यम से गांव गांव डोर टू डोर चिन्हीकरण किया जा रहा है। जिसमें गांव के बूढ़े बुजुर्ग लक्ष्मण युक्त निशुल्क मरीजों को दवाइयां वितरण की जा रही हैं। और इन्होंने बताया कि इस दौरान लक्षण युक्त पाया जाता है। तो उन्हें चिन्हित करके डॉक्टरों की टीम जाकर जांच करती है तो उनको इंसुलेशन व होम क्वॉरेंटाइन किया जाता है।जिसे आज क्षेत्र लगभग आधा दर्जन गांवो में जाकर आशा बहू व एन एम टीम का निरीक्षण कर वहां पर लोगों से संपर्क कर लॉकडाउन के अनुपालन में जागरूक किया गया। और अपील करते हुए उन्होंने बताया कि घर से बाहर निकलने वाले व राहगीरों को जागरूक किया गया कि बाहर की कोई सामग्री खाये तो अपने हाथों को पानी से सर्व प्रथम धुल ले।तब इस्तेमाल करे। और मुंह में मास्क लगाएं।
Crime24hours/ब्यूरो चीफ राजेश प्रकाश सिंह