विकास का मुद्दा व काका का आशिर्वाद से बेटे ने प्रधानी का बांधा सेहरा
सात पंचवर्षीय बाद पुनः लौटी प्रधानी
खागा (फतेहपुर) ऐरायां विकास खण्ड क्षेत्र के कोडावर ग्राम सभा में पिता के प्रधानी के बाद सात वर्ष बाद पुनः बेटे ने प्रधानी जीतकर ताजपोशी ग्रहण किया। और बूढ़े बुजुर्गो का आशिर्वाद प्राप्त कर विरादरी सहित परिवार का मान सम्मान बढ़ाया।तथा नौजवान व बूढ़ों के साथ घर घर जनसंपर्क कर जीत का जश्न मनाया।
बताया जाता है कि ऐरायां विकास खण्ड क्षेत्र के कोडावर ग्राम सभा निवासी कामता प्रसाद पटेल ने सन् 1980 से 85 तक प्रधान का कार्यकाल सभाला था। और हर पंचवर्षीय में बराबर पंचायत चुनाव लड़ते चले आये।कभी प्रधानी नहीं निकल पाए। और इस पंचवर्षीय चुनाव में बेटे रामजीत ने अपने काका के आशिर्वाद प्राप्त कर चुनाव का पर्चा दाखिल कर प्रधानी का चुनाव लडा। और बताया जाता है कि इस बार ग्राम सभा में वोटरों की संख्या लगभग 2144 थी। और चुनाव मैदान में पांच प्रत्यासी थे। जिसमें इन्होंने बूढ़े बुज़ुर्गो के आशिर्वाद से 838 वोट प्राप्त कर अपने प्रतिद्वंद्वी को 232 वोटों से हराकर जीत का सेहरा बांध लिया। और परिवार की सात पंचवर्षीय बाद प्रधानी पुनः कायम कर आन बान शान बढ़ा लिया।
पिता के अथक प्रयासों के बाद गांव क्षेत्र के विकास का मुद्दा व अपने बूढ़े बुजुर्ग काका का आशिर्वाद प्राप्त कर बेटे ने पुनः आठवीं पंचवर्षीय बाग डोर संभालते हुए घर घर जनसंपर्क किया। और कहा कि आप सभी ने मुझे गांव के विकास हेतु यह ज़िम्मेदारी सौंपी है। और आप लोगों के बीच रहकर इसे मैं उसी जिम्मेदाराना तरीके से गांव क्षेत्र का विकास करता रहूंगा। और इस दौरान इन्होंने अपने शुभचिंतक भाई अन्नू कटियार से आशिर्वाद प्राप्त किया।जिस पर इन्होंने माला फूल से स्वागत कर ईश्वर से कामना किया।
Crime24hours/ब्यूरो चीफ राजेश प्रकाश सिंह