कौशाम्बी ::- वृद्ध आश्रम ओसा में हो रहे भागवत कथा के आयोजन में क्षेत्र की महिला पुरुषों की भीड़ लग रही है कथा वाचक प्रतिदिन प्रभु के जीवन के बारे में विस्तार से वर्णन कर रहे हैं भक्त श्रद्धा के साथ कथा प्रसंग का वर्णन सुन रहे हैं पूरा वातावरण भक्तिमय बन गया है प्रभु के जयकारे से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो रहा है
मंझनपुर ओसा स्थित वृद्धाश्रम में महिला उत्थान एवं जागृति संस्थान द्वारा किए जा रहे श्रीमद्भागवत कथा में छठवें दिन बुधवार को अयोध्या से पधारे परम पूज्य संत श्री नित्यानंद जी के परम शिष्य रामदास जी के स्वागत में आए अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार से सत्यपाल श्रीवास्तव पूर्व (सैनिक) प्रयागराज ने माल्यार्पण कर एवं अंग वस्त्र समर्पित कर उनका सम्मान किया।। सत्यपाल श्रीवास्तव के साथ प्रयागराज से पधारे उमाकांत मिश्रा (सैनिक संगठन) संतोष कुमार (सामाजिक संगठन) श्री कृष्ण मिश्रा पूर्व सैनिक (सैनिक संगठन ) महेंद्र द्विवेदी( आर्मी पब्लिक स्कूल प्रयागराज) हिनौता से कैलाश नाथ द्विवेदी पूर्णिमा गैस एजेंसी आदि लोगो ने विशेष रूप से उपस्थित होकर भागवत कथा में श्री कृष्ण के विवाह कथा प्रसंग का आनंद लिया। कार्यक्रम में लगभग 250 से 300 लोग उपस्थित होकर संपूर्ण कथा का आनंद लिया आस पास के किसानों का कहना है कि जब से श्री मद्भागवत कथा सुरू हुई तब से बारिश होने लगी जिससे हम सभी किसान बहुत ही प्रशन्न हैं ।और इस धार्मिक अनुष्ठान श्रीमदभागवतकथा की आयोजिका अंजना मिश्रा को बहुत बहुत धन्यवाद देते हैं जो कि उन्होंने इसके लिए हमारे क्षेत्र में भागवत कथा का आयोजन शुरू कराया है
crime24hours/संवाददाता फरमान अली