Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

बबेरू सीएचसी का विधायक ने किया औचक निरीक्षण, अस्पताल में साफ सफाई न होने पर लगाई फटकार

 

बबेरु/बांदा।

बबेरू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का बबेरू क्षेत्रीय सपा विधायक के द्वारा अस्पताल पर पहुंचकर औचक निरीक्षण किया है। निरीक्षण करने के समय गंदगी मिलने से विधायक के द्वारा अधीक्षक को फटकार लगाई गई है। वहीं मरीजों से हाल-चाल जानकर अस्पताल में हो रहे इलाज की व्यवस्थाओं को देखा।
बबेरु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बबेरू से समाजवादी पार्टी के क्षेत्रीय विधायक विशंभर सिंह यादव के द्वारा आज अस्पताल पर पहुंचकर औचक निरीक्षण किया है। निरीक्षण करने के दौरान अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गई, गंदगी को देखकर विधायक विशंभर सिंह यादव के द्वारा अधीक्षक डॉ ऋषिकेश सिंह को फटकार लगाई है। और अस्पताल को साफ और स्वच्छ बनाने के लिए कड़ी हिदायत दिया है, वहीं विधायक के द्वारा भर्ती मरीजों से हाल-चाल लिया और पूछताछ भी किया है, कि यहां पर इलाज अच्छे से किया जा रहा है या नहीं, बाहरी दवा तो नहीं लिख रहे हैं। साथ ही कई मरीज कुत्ते काटने का इंजेक्शन लगवाने के लिए बैठे थे, उसकी भी जानकारी डॉक्टरों से ली गई तो डॉक्टरो ने बताया कि इंजेक्शन उपलब्ध है, विधायक के कहने पर तुरंत सभी मरीजों को इंजेक्शन लगवाया गया। वहीं अस्पताल के डॉक्टर कर्मचारी को अस्पताल समय में इमरजेंसी के टाइम सही से ड्यूटी करने के लिए निर्देशित किया है। जिसमें दवा वितरण काउंटर, ओपीडी, ओटी का निरीक्षण कर साफ सफाई के निर्देश दिए हैं। वही बबेरू विधायक विशंभर सिंह यादव के द्वारा बताया गया कि, बहुत दिनों से शिकायत मिल रही थी, की इमरजेंसी रूम में डॉक्टर बहुत ही कम मिलते हैं। सभी अपने आवासों पर बैठते हैं,जिससे आज अस्पताल का निरीक्षण किया गया है,जिसमें मौके पर सभी स्टॉप मौजूद पाए गए हैं, लेकिन अस्पताल पर सफाई नहीं होने पर साफ सफाई के लिए अधीक्षक को निर्देश दिए गए हैं। इस मौके पर विधायक के साथ बृजमोहन यादव,अखिलेश पाल,भोला प्रजापति,राहुल सिंह,रामू दीक्षित,योगेश अग्रहरि,सुमित कुमार,अनूप गुप्ता,बृजमोहन गुप्ता,संदीप यादव आदि लोग मौजूद रहे।

Crime 24 Hours / ब्यूरो रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!