भरवारी और उसके आसपास ईदगाह मे अकीदत से अदा की गई ईद की नमाज
शांति पूर्व नमाज अदा करने के बाद लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर मुबारकबाद दी
भरवारी कौशाम्बी::- नगर पालिका परिषद भरवारी और उसके आसपास के क्षेत्र में अकीदत के साथ ईद की नमाज अदा की गई है ईद के पर्व पर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही ईद की नमाज अदा करने के बाद लोग एक दूसरे से गले मिले और ईद की बधाई दी रोजेदारों का आखिरकार वो वक्त आ गया जिसका बेसब्री से इंतजार था। और मगलवार को ईद फित्र अजहा की धूम रही। सुबह होते ही नगर और गांव के लोग नमाज के लिए नहाकर नए-नए लिबास पहन कर ईदगाह और मस्जिदों के लिए निकल पड़े।
इसी क्रम में भरवारी में सुबह 8:30 बजे नमाज अदा की गई ईदगाह और मस्जिदों मे एकत्रित हुए लोगों ने एक साथ ईद की नमाज अदा की। मुल्क की तरक्की, बेहतरी आपसी भाई चारे कायम रखने के लिए दुआ की गई। दुआ के बाद सलातो-सलाम पढ़ा गया।नमाज के दौरान पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए। और भी कई जगह नमाज पढी गई रोही कोखराज सिरियावा कशिया के ईदगाह में पहुंच कर शांति पूर्व नमाज अदा की गई नमाज अदा करने के बाद लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर मुबारकबाद दी
ईद के मौके पर समाज वादी के पूर्व जिला महासचिव गुलाम हुसैन पूर्व चेयरमैन एवम पूर्व विधानसभा प्रत्याशी कैलाश केशरवानी मुस्ताक अहमद शमीम अहमद मोइन अहमद मुन्नान भाई गुड्डू सभासद मनोज सभासद सहित क्षेत्र के तमाम लोगों ने ईद की मुबारकबाद दी है अमन चैन और ईद की कुशलता को लेकर चौकी इंचार्ज अविनाश तिवारी पुलिस फोर्स के साथ लगातार मस्जिद ईदगाह का भ्रमण करते रहे ईद के पर्व पर नगर क्षेत्र में तमाम सक्षम अधिकारी भी मौजूद रहे
पूनम द्विवेदी ✍️पत्रकार