बांदा, 13 जनवरी 2024
शनिवार को नरैनी रोड मेडिकल कॉलेज के पास एक अज्ञात वाहन के द्वारा गोवंश को टक्कर मार दी गई जिससे गोवंश की मौत हो गई। किसी राहगीर के द्वारा गौ रक्षा समिति के पदाधिकारी को सूचना दी गई, सूचना मिलने पर तुरंत जिला अध्यक्ष महेश कुमार प्रजापति अपनी टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और पुलिस विभाग को सूचना दिया। मौके पर पुलिस विभाग की टीम पहुंची और नगर पालिका को सूचना दी गई तथा तुरंत नगर पालिका के टीम पहुंचकर जेसीबी के द्वारा गढ़ा खुदवा कर गौ माता का अंतिम संस्कार सम्मान पूर्वक करवाया गया। आगे जिला अध्यक्ष ने कहा कि पिछले दिनों लखनऊ से विशेष सचिव गौशाला निरीक्षण में आए हुए हैं और विशेष सचिव के अनुसार एक भी गोवंश सड़क पर अन्ना नहीं मिला लेकिन आज यह गोवंश सड़क पर कैसे आ गया और उसकी मौत हो गई इसका जिम्मेदार कौन होगा? जिलाध्यक्ष ने आगे बताया कि मुख्यमंत्री के आदेशानुसार विशेष सचिव गौशालाओं का निरीक्षण कर रहे हैं लेकिन यहां पर संबंधित अधिकारी उन्हें उसी गौशाला में ले जाते हैं जहां पर व्यवस्था सही होती हैं। जिले में संचालित अधिकतर गौशालाओं की व्यवस्थाएं सही नहीं है क्योंकि लगातार गौ रक्षा समिति के पदाधिकारी शासन और प्रशासन को अवगत करा रहे हैं।
Crime 24 Hours