Breaking News उत्तर प्रदेश खखरेरू फतेहपुर

नवदिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का किया गया आयोजन

 

खखरेरू / फतेहपुर ::-

फतेहपुर जनपद के थाना पंचायत खखरेडू के कनपुरवा में नव दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजक श्री राज बहादुर सिंह प्रधानाध्यापक अपनी पत्नी कलावती सिंह सहित नवदिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया और श्रीमद्भागवत कथा को सुनने के लिए लोग पास पड़ोस व बहुत दूर-दूर से लोग आये और कथा को सुनकर आनंदित हुए और लोग श्रीमदभागवत कथा को सुनकर गांव के लोगों के जीवन में कुछ परिवर्तन आए और अपने आप को पहचान करें।
आप लोगों को बताते चलें कि मनकापुर चचीडा से एक सौ ग्यारह कलशयात्रा डीजे भांगड़ा के साथ शोभायात्रा निकालकर गांव में गूंज उठी और कनपुरवा में इस शोभायात्रा का समापन हुआ
आपको बता दें कि श्रीमद्भागवत कथा वाचक आचार्य श्री पडित श्याम बिहारी मिश्र सिरसी खुर्द महोबा से जो अपने मुखारविंद से भगवान श्रीकृष्ण रुक्मिणी के विवाह की कथा सुनाई और श्रीमद्भागवत कथा के माध्यम से मनुष्य के जीवन की विशेषता बताई जिसमें अन्य जीवों की अपेक्षा मनुष्य का जीवन एक ऐसा जीवन है कि अपने भूत भविष्य और वर्तमान समय को अच्छा बनाने की गुणवत्ता है। लेकिन मनुष्य भवसागर में इतना खो जाता है कि माया रुपी अंधकार में फंस जाता है और अच्छा बुरा का मतलब भूल जाते हैं।और श्रीमदभागवत कथा सुना रहे पंडित श्याम बिहारी मिश्र जी कहा भी है कि जीवन को भवसागर से पार कर सकता है तो वह श्रीमद्भागवत कथा सुनने से हो सकती है बांकी और कहीं से नहीं जो कि श्रीमदभागवत कथा नव दिनों तक चली और दसवें दिन भव्य भन्डारे का आयोजन किया गया जिसमें कि इस भन्डारे में हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण कर खूब आनन्दित हुए।

Crime 24 hours/संवाददाता राज विश्वकर्मा 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!