Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

बाल अपराधों की करें रोकथामः एसपी, एसपी ने महकमे के अधिकारियां को दिए निर्देश

 

जनपद बांदा।

बुधवार को पुलिस अधीक्षक बांदा की अध्यक्षता में पुलिस लाइन स्थित सभागार में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के तत्वाधान में बाल अपराधों की रोकथाम के संबंध में मासिक समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में बालश्रम, बाल भिक्षावृत्ति की रोकथाम, किशोर न्याय संरक्षण, बाल विवाह की रोकथाम आदि के संबंध में एसपी ने महकमे के अधिकारियों के आवश्यक दिशा निर्दश दिए। इस मौके पर मासिक समीक्षा बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक बांदा व क्षेत्राधिकारीगण एवं श्रम प्रवर्तन अधिकारी, प्रभारी वन स्टाप सेंटर, जनसाहस संस्था, विधिसह परिवीक्षा अधिकारी तथा समस्त बाल कल्याण अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।
एसपी अभिनंदन की अध्यक्षता में पुलिस लाइन सभागार बांदा में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के तत्वाधान में मासिक समीक्षा बैठक की गयी जिसमें बालश्रम पर प्रभावी रोकथाम लगाये जाने, बाल विवाह पर रोक लगाये जाने तथा किशोर न्याय संरक्षण के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये तथा इस संबंध में विभिन्न प्रकार के जागरुकता कार्यक्रमों को चलाये जाने तथा इसका व्यापक प्रचार प्रसार करने के संबंध में भी चर्चा की गई । समीक्षा बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक बांदा व क्षेत्राधिकारीगण एवं श्रम प्रवर्तन अधिकारी, बाल कल्याण अधिकारी,कर्मचारीगण एवं प्रभारी एएचटीयू आदि उपस्थित रहे।

Crime 24 Hours से मितेश कुमार की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!