Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

जिलाधिकारी दीपा रंजन की भूसा दान दाताओं से अपील

 

बांदा 13 मार्च 2023

बाँदा – जनपद के समस्त जनप्रतिनिधियों / ग्राम पंचायतों के सम्मानित व्यक्तियों से यह अपील करते हुए कहा है कि जनपद में अन्ना पशुओं द्वारा कृषकों की फसल को क्षति से बचाने के दृष्टिकोण से संचालित स्थायी/अस्थायी गोवंश आश्रय स्थलों पर संरक्षित गोवंश की उदरपूर्ति हेतु भूसा की नितान्त आवश्यकता है। अतः आप सभी से मेरा विनम्र आग्रह है कि गोवंश संरक्षण के लिए एकमत होकर गो सेवा के पुनीत कार्य के पुण्य लाभ को प्राप्त करने हेतु अपने ग्राम पंचायत के ग्रामवासियों से स्वेच्छानुसार निःशुल्क भूसा – महादान का अभियान चलाकर संरक्षित गोवंशीय पशुओं की उदरपूर्ति हेतु समस्त भूसा – दाताओं को जनहित / कल्याणकारी कार्यों हेतु प्रेरित करते हुए ग्राम पंचायत के किसी एक सुरक्षित स्थान पर भूसा बैंक स्थापित करते हुए भूसा एकत्रित करायें एवं गो संरक्षण जैसे पवित्र कार्य में अपना सक्रिय योगदान प्रदान करें। समस्त दानदाता मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, बाँदा के मोबाइल नं0-9415594991 अथवा जिला कृषि अधिकारी, बाँदा के मोबाइल नं0 9410660290 पर अगर दान देने के इच्छुक हो, सूचित करें।

Crime 24 Hours / ब्यूरो रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!