Breaking News उत्तर प्रदेश फतेहपुर

देश भक्त शिव सेवक वैश्णोदास शिवकरन जी ने लखनऊ के बुद्धेश्वर महादेव मंदिर में किया वृक्षारोपण

 

फतेहपुर ::-

बहुत प्रशन्नता के साथ आपको लोगों को अवगत कराया जा रहा हैं।कि उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद ब्लाक देवमई थाना औंग ग्राम खरौली निवासी देशभक्त शिवसेवक वैष्णोंदास शिवकरन सम्पूर्ण भारतवर्ष के कल्याण और जन जागरण हेतू नवयुवाओं को नशामुक्त बनाने और राष्ट्रहित में प्रेरित भावना भर भारत मातृभूमि के लिए समर्पित वीर बनाने का पावन उद्देश्य लेकर जो स्वतन्त्रता संग्राम में बलिदान हुए चाहे वह बावन इमली हो या फिर खागा गढ़ी के अमर शहीद ठाकुर दरियाव सिंह का परिवार और अन्य क्रान्तिकारियों पावन वीर बलिदानी दोआबा अमर सूरमाओं की धरती से 25 मार्च 2022 फतेहपुर खरौली से नंगे पाँव राष्ट्र का कीर्तिमान तिरंगा सर्वशक्तिमान महाशक्ती ध्वजा लेकर जम्मू कश्मीर नीलम घाटी चाईना बार्डर श्री चण्डी मचेल कटरा वैष्णों माता से रामेश्वरम कन्याकुमारी तक पैदल जाकर वापस फतेहपुर में समापन करना उद्देश्य लेकर चल रहे हैं। और इस बीच जहाँ भी जायेंगें स्वतन्त्रता सेनानियों की याद में और राष्ट्र को सुरक्षा दे रही जल थल वायु सेनाओं की दैवीय सुरक्षा शक्ती मिलने की सामूहिक प्रार्थना करवा कर पाँच वृक्ष नीम,पीपल, बरगद अनिवार्य दो फलवाले या पूज्यनीय और छाया प्रदान करने वाले वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण पर जागरूकता अभियान लेकर पैदल यात्रा कर रहे हैं।
आप लोगों को बताते चलें कि इस समय उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बुद्धेश्वर महादेव मंदिर परिसर में वृक्षारोपण कार्य किया।
और आप लोगों को बताते चलें कि फतेहपुर जनपद से नजदीक होने के कारण देश भक्त शिवकरन की माता जी बेटे से मिलने लखनऊ पहुंच कर बेटे शिवकरन मिली और जो राष्ट्रीय लेवल का कार्य तीनों सेनाओं की दैवीय सुरक्षा सलामती को लेकर कदम उठाया है। उसके लिए आशिर्वाद दिया। और लखनऊ की जनहित सर्वसमाज सेवा समिति की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनी शुक्ला, बुद्धेश्वर महादेव मंदिर समिति के सदस्य गुड्डू यादव, ब्रहामण समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्याम नारायण मिश्र और तमाम साथियों ने देश भक्त शिवकरन का स्वागत सम्मान करते हुए वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल हुए।
आईए सुनें क्या कहा देश भक्त शिवकरन राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनी शुक्ला और साथियों ने।

ब्यूरो रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!