रिपोर्ट मोहित शर्मा………
सड़क सुरक्षा अभियान में राजकीय महाविद्यालय समथर के छात्र-छात्राओं ने लिया बढ़-चढ़कर लिया प्रतियोगिता मैं हिस्सा……
झांसी : बता दे कुछ दिनों पहले ही उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाए जाने का आदेश जारी किया गया था जिसके संबंध में जिला झांसी के कस्बा समथर में स्थित राजकीय महाविद्यालय में दिनांक 19 मई से 31 मई 2022 तक मनाए जा रहे सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान में 27 मई, शुक्रवार के दिन सड़क सुरक्षा पर आयोजित कार्यक्रमों के क्रम में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे महाविद्यालय की प्राचार्या पूर्णिमा गुप्ता, सभी शिक्षकगण एवं समस्त छात्र-छात्रा उपस्थित रहे।
वही समस्त छात्र/छात्राओं ने भाषण प्रतियोगिता में भाग लेते हुए सभी को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया एवं सभी को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया। छात्रा मुस्कान देवी ने अपने भाषण में बताया कि आज की भागम भाग जिंदगी में अपनी जीवन सुरक्षा के लिए आवश्यक है कि हम सड़क यातायात के नियमों का अनिवार्य रूप से पालन करेंl छात्र प्रियांशु ने मानव जीवन को अनमोल बताते हुए इसकी सुरक्षा करने पर जोर दिया तथा बताया कि बाइक चलाते हुए मोबाइल से बात ना करें, नशे में वाहन न चलाएं और चौराहे पर लाल बत्ती पर रुके आदि यातायात के नियमों का पालन करे l
इस प्रतियोगिता में कॉलेज की छात्रा निशी को प्रथम स्थान, मुस्कान को दूसरा स्थान और डॉली को तीसरा स्थान मिला तथा अन्त में स़योजक प्रोफेसर आलोक भारद्वाज ने सभी छात्र- छात्राओं की प्रशंसा करते हुए विजेताओं को पुरस्कृत किया l वही कॉलेज के प्रोफेसर अजीत सिंह द्वारा भी सड़क सुरक्षा के बारे में बच्चों को बताया गया।