रामदल के कार्यकर्ताओं ने रेवड़ी व्यापारियों की समस्याओं को लेकर राज्यमंत्री से ज्ञापन सौंपकर लगाई गुहार, मिला आश्वासन
खागा (फतेहपुर) फतेहपुर सांसद व राज्यमंत्री एवं मंडलेश्वर साध्वी निरंजन ज्योति का हथगाम नगर पंचायत में रामदल संघ के पदाधिकारियों ने संघ के अध्यक्ष आगेन्द साहू के नेतृत्व में ऐरायां विकास खण्ड के बहेरा गांव में नवनिर्मित पावर हाउस का लोकार्पण करने जाते समय बस स्टाप पर रोककर फूल मालाओं से स्वागत किया। और हथगाम कस्बे में गुमटी ठेला व अस्थाई रूप से पन्नी व टीन इस डालकर भरण पोषण कर रहे दुकानदारों की समस्याओं का एक ज्ञापन सौंपा। जिस पर इन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए हथगाम ई ओ मोहिनी केसरवा नी से वार्ता कर फटकार लगाई। और रेवड़ी ब्यापारियो को निजात दिलाया।
इन्होंने कहा कि दुकानदारों को परेशान न किया जाए ।सड़क किनारे दुकान दार वारिस, छांव से बचने हेतु तिरपाल छप्पर व टीन का प्रयोग तो करेंगे ही। और इन्होंने कहा कि अगर कोई नगर पंचायत की जमीन पर पक्का निर्माण करता है तो उस पर कानूनी कार्यवाही की जाए।
इस मौके पर रामदल संघ के अध्यक्ष आगेन्द साहू, आकाश प्रताप, अजय गुप्ता ,अभिजीत दिवाकर, धनंजय साहू, नोखे पांडे, सुरेश गुप्ता ,सौरभ गुप्ता, आशीष साहू सहित अनेकों व्यापारी मौजूद रहे।ब्यूरो रिपोर्ट