चिकित्सकों की लापरवाही से बंदना अस्पताल में महिला मरीज की मौत
अकुशल अनट्रेंड चिकित्सक आए दिन मरीजों की ले रहे जान मरीजों से लूट का मचा रखा है धंधा मानक विहीन चल रहे प्राईवेट अस्पताल
कौशाम्बी। सैनी कोतवाली क्षेत्र के सिराथू कस्बे के बंदना हॉस्पिटल में इलाज के दौरान एक महिला की चिकित्सकों की लापरवाही से मौत हो गई है महिला की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा काटा है सूचना पाकर मौके पर भारी पुलिस फोर्स पहुंच गई है मृतक महिला पइंसा थाना क्षेत्र के अफ़ज़ल पुर वारी गांव की रहने वाली बताई जाती है
जानकारी के मुताबिक याशीन बानो उम्र 28 वर्ष पत्नी मुर्तुजा हुसैन निवासी अफजल पुर वारी के पेट मे दर्द होने के बाद परिजनों ने महिला को बंदना अस्पताल सिराथू में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान महिला की हालत बिगड़ गई और देखते-देखते अस्पताल में महिला की मौत हो गयी महिला की मौत के बाद उसके ससुराल अफजल पुर वारी गांव के लोग और महिला के मायका गोविंदपुर गोरियो गांव के तमाम लोगों ने अस्पताल में पहुंचकर इलाज में लापरवाही का चिकित्सको पर आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया
महिला की इलाज के दौरान मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल संचालक पर लापरवाही का आरोप लगा कर जमकर हंगामा किया है परिजनों के हंगामा करने की जानकारी मिलने के बाद मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंची और समझा बुझाकर किसी तरह से परिजनों को शांत कराया बंदना अस्पताल के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद है प्राइवेट अस्पताल संचालकों की मनमानी बढ़ती जा रही है और आए दिन अकुशल अनट्रेंड चिकित्सकों के इलाज के चलते मामूली मर्ज में मरीजो की मौत हो रही है।