ब्लाक प्रमुख ने सदस्यों को खेलकूद सामग्री किया वितरण
खागा (फतेहपुर) क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी ऋचा के नेतृत्व में नवयुवक महिला मंडल एवं युवक मंडल के सदस्यों को खेलकूद सामग्री वितरण के कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।और कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ऐरायां ब्लाक प्रमुख अनुज प्रताप सिंह रहे। जिसमें खेल के महत्व के बारे में जानकारियां दिया गया। और युवा क्षेत्रीय खेलकूद अधिकारी ऋचा तिवारी ने मुख्य अतिथि को माला पहनाकर स्वागत किया।
ऐरायां ब्लाक प्रमुख अनुज प्रताप सिंह ने नवयुवक महिला मंगल दल एवं भगवत मंगल दल के सदस्यों को खेलकूद सामग्री वितरण करते हुए बताया की पुरइन, बुदवन,जोकीपर,कटोघन में महिलाओं एवं युवक मंगल दल भैरवा कला,बहेरा सादात के युवाओं को खेलकूद सामग्री फुटबॉल, वॉलीबॉल व नेट आदि वितरण किया गया है। और इन्होंने जानकारियां देते हुए बताया कि ऐरायां विकास खण्ड की 56 ग्राम पंचायतों में 5 ग्राम पंचायतों में खेल कूद का मैदान पूर्ण हो चुका है। जिसमें सूजरही,अल्लीपुर,आरामपुर बसई, जगजीवनपुर एवं कर्मेपुर शामिल हैं। और अन्य 5 ग्राम पंचायतों में शीघ्र ही खेलकूद मैदान जल्द निर्मित हो जाएगा। तथा इन्होंने खेलकूद से मनुष्य के शरीर को मिलने वाले लाभ के बारे में बताया कि खेलकूद से ना केवल शरीर स्वस्थ रहता है बल्कि मन भी स्वस्थ रहता है आज के इस दौर में शरीर को स्वस्थ रखने के लिए खेलकूद आवश्यक है और उन्होंने युवक मंगल दल की ओर से खेल को बढ़ावा देने की प्रशंसा किया और क्रीडा अधिकारी रिचा तिवारी की सक्रियता की सराहना करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया वहीं विकास खंड अधिकारी अशोक सिंह व भाजपा मंडल अध्यक्ष ऐरायां शिवचरण विश्वकर्मा ने भी खेल के महत्व के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारियां दिया।
इस मौके पर ऐरायां ब्लाक प्रमुख अनुज प्रताप सिंह, युवा क्षेत्रीय खेलकूद अधिकारी ऋचा तिवारी, विकास खंड अधिकारी अशोक सिंह,भाजपा मण्डल अध्यक्ष ऐरायां शिवचरण विश्वकर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।ब्यूरो रिपोर्ट