Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

सेवर्स आफ लाइफ ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन, पुलिस अधीक्षक ने फीता काटकर किया शुभारंभ

 

जनपद बांदा।

मंगलवार को जिला अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में संस्था सेवर्स आफ़ लाइफ द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद वासियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और रक्तदान किया। रक्तदान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन सिंह ने शिविर का उद्घाटन फीता काटकर किया। रक्तदानियों को रक्तदान के बाद पुलिस अधीक्षक के द्वारा प्रशस्ति पत्र और पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया। रक्तदानियों में सृजन मिश्रा, धर्मेंद्र गुप्ता लेखपाल, प्रिंस शुक्ला लेखपाल, शैलेन्द्र सिंह, शुभम महेश्वरी, सुरेश कुमार, अभिषेक आदि लोग मौजूद रहे.।
इसके बाद संस्था की तरफ से उन रक्तदानियों को सम्मानित किया गया जो स्थायी रूप से प्रत्येक 3 महीने में रक्तदान करते हैं। जिला अस्पताल ब्लड बैक की पूरी टीम को भी संस्था की तरफ उनके बेहतरीन सहयोग के लिए पुरुस्कार से नावाजा गया। ब्लड बैंक की तरफ से संस्था सेवर्स ऑफ लाइफ के सक्रिय सदस्य अभय सिंह और कृष्णा अवस्थी को समाज में रक्तदान के उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरुस्कार से सम्मानित किया गया। पुलिस अधीक्षक ने अपने भाषण में संस्था के द्वारा रक्तदान कराकर लोगों की जान बचाने के लिए कई सालो से किये जा रहे प्रयास की सराहना की एवं भविष्य के लिए शुभकामनायें दी एवं भविष्य में पुलिस कर्मचारियों द्वारा रक्तदान कराने का आश्वासन दिया।रक्तदान के समय कमल आहूजा, शफ़क़त, सलमान, रियाज, कृष्णा, अभय, जीशान, अकील, शुभम मौजूद रहे।

Crime 24 Hours / ब्यूरो रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!