Breaking News उत्तर प्रदेश खागा फतेहपुर

परिवहन विभाग की आंखों में धूल झोंक रहे हैं विद्यालय संचालक

जज्जर गाड़ियों में अधिक संख्या में बच्चों को स्कूल लाया और घर छोड़ा जाता है कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

फतेहपुर ::-जनपद के अनेक कस्बों में खुले कुछ इंग्लिश व हिन्दी मीडियम के अधिकतर विद्यालयों में जो गाड़ियां लगी हुई है जो बच्चों को लाने और घर छोड़ने में परिवहन विभाग उन गाड़ियों को जांच नहीं कर रही है अधिकतर गाड़ी जज्जर होने के साथ बगैर फिटनेस के चल रही है किसी का साइड पल्ला खराब है तो किसी का पीछे का जुगाड़ बनाकर बंद करते हैं।जहां तक की ओवरलोड भरकर बच्चों को लाया और छोड़ा जाता है स्कूलों के वाहनों को अगर परिवहन विभाग जांच कर ले तो संचालक व प्रधानाचार्य के ऊपर कारवाई हो सकती है। आखिरकार परिवहन विभाग कब तक आंखें बंद कर बैठा रहेगा। आगामी समय में जज्जर स्कूली वाहनों और विद्यालयों के नाम का बहुत जल्द ही फोटो और वीडियो भेजेंगे।

Crime24hours/संवाददाता सूरज कुमार सोनी

error: Content is protected !!