फतेहपुर

फतेहपुर कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई संपन्न

फतेहपुर जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी महोदया श्रीमती सी. इंदुमती की अध्यक्षता में समिति के सदस्यों के साथ संपन्न हुई। उन्होंने कहा कि जनपद में दुर्गा दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्रों को चिन्हित कर विगत एक वर्ष में जो मार्ग दुर्घटनाएं हुई है कि सूची उपलब्ध कराए, के लिए एक समिति का गठन किया जाय और सभी क्षेत्रों की विस्तृत जानकारी सड़क दुर्घटना के कारण भी सप्ष्ट रहे। यातायात नियमों के पालन के लिए नागरिकों को जागरूक किया जाय। उन्होंने कहा कि जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विद्यालयों में प्रार्थना सभा में यातायात सम्बन्धी शपथ दिलाई साथ ही प्रभात फेरी, क्विज प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, पोस्टर, बैनर, पेंटिंग प्रतियोगिता, अध्यापक, अभिभावक एवं छात्रों के मध्य गोष्ठि एवं एन0सी0सी0 कैडेट/एन0एस0एस0/स्काउट गाइड द्वारा चौराहों पर प्रचार प्रसार आदि के माध्यम से जागरूक किया जाय। उन्होंने कहा कि दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्रों में चिन्हित कर आवश्यकतानुसार स्पीड ब्रेकर, संकेतक, सफेद पट्टी आदि लगाए जाय। उन्होनें कहा कि सड़क सुरक्षा से संबंधित समय समय पर दुर्घटनाओं को रिकनेंके लिए प्रवर्तन का अर्क किया जाय, साथ ही चालको को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया जाय। दोपहिया वाहनों में हेलमेट, चार पहिया वाहनों में सीट बेल्ट लगाने एवं नशे की हालत में वाहन नहीं चलाने, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग नहीं करने आदि के लिए जागरूक किया जाय। सड़क पर कोई नाबालिक वाहन चलाते नही दिखना नहीं चाहिए, का विशेष ध्यान दिया जाय। सड़क दुर्घटना होने पर घायलों के लिए तत्काल एंबुलेंस की व्यवस्था की जाय, के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी 102 व 108 एंबुलेंस पर विशेष निगरानी बनाए रखे।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(वित्त/राजस्व) अविनाश त्रिपाठी, पुलिस क्षेत्राधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अशोक कुमार, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी(प्रशासन) श्रीमती पुष्पांजलि मित्रा गौतम, एआरटीओ(प्रवर्तन), जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, परियोजना निदेशक एनएचआई कानपुर, यातायात निरीक्षक, विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य, समाजसेवी अशोक तपस्वी, ट्रक एवं बस एसोसिएशन के पदाधिकारी सहित संबंधितगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!