फतेहपुर

फतेहपुर जनपद में आयोजित किया गया दिव्यांगजन सशक्तिकरण / विभाग द्वारा शिविर कैंप

फतेहपुर जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी,फतेहपुर ने बताया कि वि०ख० देवमई में दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा शिविर / कैम्प आयोजित किया गया, जिसमें 26 दिव्यांगजनों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस शिविर में 15 दिव्यांगजनों के दिव्यांग प्रमाण पत्र भी निर्गत किए गए। तत्क्रम में यह भी अवगत कराना है कि विभाग द्वारा दि०- 13.12.2023 को वि०ख0 अमौली में शिविर / कैम्प आयोजित होना सुनिश्चित हुआ है। इस शिविर में दिव्यांगजनों द्वारा निम्न अभिलेखों को अपने साथ लाना अनिवार्य है, जिससे आयोजित शिविर के माध्यम से दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं से लाभान्वित किया जा सके। साथ ही इस शिविर में पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा संचालित शादी अनुदान योजना का भी प्रचार-प्रसार किया जाएगा।
आवश्यक अभिलेख-
1- 40 प्रतिशत से अधिक का विकलांगता का प्रमाण पत्र।
2- आय प्रमाण पत्र (ग्रामीण क्षेत्र में रू0 46080.00 वार्षिक एवं शहरी क्षेत्र में रु0 56460.00 वार्षिक तक) ।
3- आधार कार्ड।
4- जाति प्रमाण पत्र।
5- पासपोर्ट साईज 02 फोटो।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!