Breaking News इलाहाबाद उत्तर प्रदेश

आतंकवादी हमले के बाद भगदड़ घायलों को अस्पताल पहुंचाया सिविल डिफेन्स के वार्डेन्स ने

आतंकवादी हमले के बाद भगदड़ घायलों को अस्पताल पहुंचाया सिविल डिफेन्स के वार्डेन्स ने

प्रयागराज,सिविल डिफेन्स प्रखण्ड लूकरगंज द्वारा कल्पनिक प्रदर्शन अभ्यास कचहरी स्थित कन्ट्रोल रूम परिसर में किया गया।
नागरिक सुरक्षा निदेशालय उ० प्र० लरवनऊ के निर्देशानुसार 100 दिवसीय कार्ययोजना के अन्तर्गत आतंकी हमले के दौरान बचाव राहत कार्य लूकरगंज प्रखण्ड के प्रशिक्षित वार्डेन्स प्राथमिक चिकित्सा दल के सदस्य जुट गये। लगभग 4 बजे आंतकवादी हमला पांच स्थानो पर किया जिसकी सूचना घटना नियन्त्रण अधिकारी ने कन्ट्रोल रूम को देते हुये घटना स्थल का सर्वे किया स्थानीय पोस्ट वार्डेन पदाधिकारीयो द्वारा घेरा बना कर यातायात व्यवस्था सुचारू रक्खी। तदोउपरान्त प्रखण्ड लूकरगंज क्षेत्र के प्राथमिक सदस्यो द्वारा घायलो को एम्बुलेंस से अस्पताल पंहुचाया गया। अग्निशमन दल के सदस्यो द्वारा विस्फोट से लगी क्लास ए आग एंव क्लास बी आग को अपने प्राथमिक उपकरणो द्वारा बुझाया गया। घटना स्थल का अंतिम सर्वे की सूचना आई सी ओ द्वारा कन्ट्रोल रूम को दी। काल्पनिक आंतकी हमले के प्रर्दशन में चीफ वार्डेन अनिल कुमार डिप्टी चीफ सादिक हुसैन सिद्दीकी उप नियन्त्रक नरेन्द्र शर्मा ए डी सी राकेश कुमार तिवारी राजीव भनोट धीरज नागर रजनी सिंह सुरेन्द्र यादव, (एस ओ) चन्द्रपाल यादव सुधीर सक्सेना रवि शंकर द्विवेदी मार्कन्डेय राय सुनील गुप्ता भोलेश्वर उपाध्या मनी मेहरा रतन राज प्रयाग सेवा ट्रस्ट की बालिकाये विशाखा सिंह सोनाली कुशवाहा हर्षिता सोनी दीपिका शिपा के साथ तीस बच्चो ने प्रशिक्षण लिया।

Crime24hours/संवाददाता रवि पटवा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!