Breaking News इलाहाबाद उत्तर प्रदेश

थाना घूरपुर पुलिस द्वारा 8 सट्टा खेलने वाले लोगों को पकड़ा गया

थाना घूरपुर पुलिस द्वारा 8 सट्टा खेलने वाले लोगों को पकड़ा गया

दिनांक 20.05.2022 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक यमुनापार, पुलिस अधीक्षक अपराध व क्षेत्राधिकारी करछना के निर्देशन व ASP चिराग जैन के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान के क्रम में उपनिरीक्षक भूपेन्द्र सिंह मय टीम द्वारा मुखबिर खास कि सूचना पर भीटा रेलवे क्रासिंग के पास ताड़ के पेड़ के नीचे बगीचे में बहद ग्राम दलवाबारी से 08 नफर अभियुक्त को मय माल फड़ 1950/- रूपया, 52-52 अदद ताश के पत्ते की दो गड्डिया व जामा तलाशी से 1640 रूपयों के साथ गिरफ्तार किया गया जिसके संबंध में थाना स्थानीय पर मुकदमा अराजी संख्या 147/2022 धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता, प्रभात कुमार पुत्र सुरेश चन्द्र निवासी दलबाबारी थाना घूरपुर उम्र करीब 25 वर्ष, कमलेश कुमार पुत्र मुन्नी लाल निवासी घूरपुर थाना घूरपुर जनपद प्रयागराज उम्र करीब 50 वर्ष,मिथुन कुमार पुत्र श्री नाजुक लाल निवासी घूरपुर थाना घूरपुर प्रयागराज उम्र करीब 26 वर्ष अजय पुत्र स्व(0) उदल पटेल निवासी बीकर थाना घूरपुर जनपद प्रयागराज उम्र करीब 27 वर्ष कमलेश कुमार पुत्र राम किशन निवासी दलबाबारी उम्र करीब 45 वर्ष ,अनिल कुमार पुत्र राममिलन निवासी पूरपुर थाना घूरपुर जनपद प्रयागराज उम्र करीब 28 वर्ष , सनी पुत्र छेदी लाल निवासी दलवाबारी थाना घूरपुर जनपद प्रयागराज उम्र करीब 20 वर्ष, दिनेश कुमार पुत्र स्व0 रामकिशन निवासी दलबाबारी थाना घूरपुर जनपद प्रयागराज उम्र करीब 35 वर्ष के पास से माल फड से 1950/- रूपया ,जामा तलाशी से 1640/- रूपया तथा
52-52 अदद तास के पत्ते की दो गडियां बरामद किया गया! गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक
भूपेन्द्र सिंह, उपनिरीक्षक सुरेन्द्र कुमार, उपनिरीक्षक पंकज कुमार मय हमराह हेड कांस्टेबल वासुदेव यादव, कांस्टेबल अखिलेश कुमार, कांस्टेबल राम विनय यादव, कांस्टेबल अमन कुमार, कांस्टेबल ज्योतेन्द्र सिंह थाना घूरपुर जनपद प्रयागराज को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की गई!

Crime24hours/संवाददाता रवि पटवा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!