Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

कार्ययोजना तैयार कर शतप्रतिशत करें राजस्व वसूलीः डीएम, डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई कर-करेत्तर की मासिक समीक्षा बैठक

 

जनपद बांदा।

जिलाधिकारी अनुराग पटेल की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक राजस्व समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। राजस्व विभाग की समीक्षा के दौरान वित्तीय वर्ष 2022-23 के अन्तर्गत माह जून, 2022 की विस्तृत समीक्षा की गयी। व्यापार कर, परिवहन विभाग एवं विद्युत विभाग की राजस्व की वूसली माह जून के लक्ष्य के सापेक्ष कम वूसली होने पर जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया कि लक्ष्य की पूर्ति हेतु कार्ययोजना तैयार कर राजस्व की वूसली शत-प्रतिशत की जाये तथा जिन विभागों द्वारा प्रर्वतन कार्य किया जाता है, तो निरन्तर अभियान चलाकर प्रर्वतन कार्य किया जाये।
समीक्षा के दौरान तहसील बांदा, बबेरू, अतर्रा एवं पैलानी की लक्ष्य के सापेक्ष कम वसूली पाये जाने पर सम्बन्धित तहसीलदारों को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी द्वारा समस्त उपजिलाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि अपने-अपने तहसील क्षेत्रान्तर्गत 10 बड़े बकायेदारों की सूची बनाकर उनके घरों में जाकर वसूली की कार्यवाही सुनिश्चित करें तथा प्लास्टिक को पूर्ण रूप स प्रतिबन्धित करते हुये नियमित रूप से छापेमारी करते हुये कार्यवाही सुनिश्चित करायें। तहसील बबेरू एवं नरैनी में स्टाम्प वूसली की प्रगति खराब पाये जाने पर तहसीलदार बबेरू एवं नरैनी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये।
जिलाधिकारी द्वारा समस्त नगर पालिका/नगर पंचायतों की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान अधिशाषी अधिकारी, नगर पालिका परिषद, अतर्रा अनुपस्थित पाये जाने पर जिलाधिकारी द्वारा वेतन रोकने के निर्देश दिये गये। नगर पालिका परिषद बांदा एवं अतर्रा, नगर पंचायत बबेरू के माह जून के लक्ष्य के सापेक्ष कम वसूली पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये निर्देशित किया गया कि कार्ययोजना बनाकर लक्ष्य की आपूर्ति सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी द्वारा समस्त अधिशाषी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि कार्ययोजना बनाकर निर्धारित लक्ष्य की आपूर्ति सुनिश्चत करायी जाये तथा बरसात को दृष्टिगत रखते हुये अभियान चलाकर नाला व नालियों की सफाई कराना सुनिश्चित करें ताकि बरसात में जल भराव की स्थित उत्पन्न न हो। बैठक में अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) अमिताभ यादव, नगर मजिस्ट्रेट केशवनाथ गुप्ता, समस्त उपजिलाधिकारी बांदा, जिला आबकारी अधिकारी, समस्त तहसीलदार, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

Crime 24 Hours से मितेश कुमार की रिपोर्ट

error: Content is protected !!