Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

अपने निकटतम प्रतिद्वन्दी को हराकर हासिल की जीत, शहर के खाईंपार स्थित मैरिज हॉल में कड़ी सुरक्षा के बीच सम्पन्न हुआ मुहर्रम कमेटी का चुनाव

 

जनपद बांदा।

मुहर्रम कमेटी के अध्यक्ष सहित संरक्षक व सेकेटरी के इस्तीफा देने के बाद से कई दिनों से चल रही मुहर्रम कमेटी के चर्चाओं के बीच सोमवार को शहर के खाईपार मुहल्ले में सोमवार को मुहर्रम कमेटी का चुनाव कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच सम्पन्न हुआ। जिसमें शहर के सभी इमामबाड़े के लोगों के भाग लिया। सम्पन्न हुई निर्वाचन प्रक्रिया में मतदान के द्वारा मुर्हम कमेटी के अध्यक्ष पद का चुनाव शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ। जिसमें तीन प्रत्याशियों के पक्ष में इमामबाड़े वालें ने भाग लिया। जिसमें सबसे ज्यादा वोट पाकर डा.शोबए उर्फ शीबू न्याजी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी इरशाद को हराकर जीत हासिल की।
मतदान प्रक्रिया पूरी होने से पूर्व तीन लोगों ने मुहर्रम कमेटी के अध्यक्ष पद पर अपना भाग्य आजमाया। जिसमें लल्लू खां सभासद, इरशाद भाई और शीबू न्याजी शामिल रहे। सर्वसम्मति से रॉय न बनने के कारण वहां पर मौजूद इमामबाड़े के लोगों ने वोटिंग के लिए प्रस्ताव रखा। जिसमें निष्पक्ष तरीके से पुलिस की देखरेख में मतदान प्रक्रिया सम्पन्न हुई। जिसमें शहर के छावनी मुहल्ला निवासी डा. साबिर न्याजी के पुत्र डा. शोएब उर्फ शीबू न्याजी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी इरशाद को हराकर जीत हासिल की। जबकि लल्लू खां तीसरे नंबर पर रहे। जीत की घोषणा होते ही सभी इमामबाड़े वालो ने शीबू न्याजी को फूलों से लाद दिया। इस मौके पर बड़ी तादाद में इमामबाडे़ के खलीफा और मुतवल्ली मौजूद रहे।

Crime 24 Hours / ब्यूरो रिपोर्ट

error: Content is protected !!