Breaking News उत्तर प्रदेश खागा फतेहपुर

नलकूप के टूटे तार को जोड़ते समय सप्लाई शुरू होने से हादसा

 

संविदा कर्मी की करंट से मौत,विरोध में हंगामा

हादसे की जानकारी पर भड़के परिजन

खागा फतेहपुर ::- उधर हादसे की जानकारी पर संविदा कर्मचारी के परिजन मौके पर पहुंचे और लापरवाही के कारण मौत होने का आरोप लगाया। उन्होंने शव को लेकर पावर हाउस के सामने रोड पर रख कर अफसरों को मौके पर बुलाने की मांग को लेकर सड़क जाम करने लगे। मौके पर पहुंची पुलिस से डंडा पटक कर भीड़ को हटाते हुए शव को कब्जे में लेकर मामले का शांत कराया।

नलकूप के टूटे तार को जोड़ते समय बिजली आपूर्ति बहाल किए जाने से संविदा कर्मचारी और उसका सहयोगी करंट लगने से झुलस गए। संविदा कर्मचारी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि साथी को नाजुक हालत में सीएचसी हथगाम में भर्ती कराया गया। उधर, परिजनों से शव सड़क पर रख जाम लगाने की कोशिश की। पुलिस भीड़ को तितर बितर कर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हथगाम थाना क्षेत्र के रायचंदपुर रगेहरा निवासी इंद्रसेन लोधी (25) और आंबी गांव निवासी फागुन पासवान(55) बिजली उपकेंद्र हथगाम में संविदा कर्मचारी के पद पर तैनात थे। रात करीब 9.30 बजे कस्बे के करीब निजी नलकूप की लाइन के तार टूटने की शिकायत पर दोनो कर्मचारी शट डाउन लेकर जोड़ने गए थे।

बताते है कि तार जोड़ते समय अचानक बिजली आपूर्ति शुरू होने दोनो गंभीर रूप से झुलस गए, जब तक दोनो को अस्पताल पहुंचाया जाता इंद्रसेन लोधी की मौके पर मौत हो गई। ग्रामीणों ने फागुन पासवान को सीएचसी पहुंचाया जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। दूसरी तरफ ग्रामीणों का कहना था कि यह पहला मौका नहीं है, जब ऐसह घटना का शिकार कोई संविदा कर्मी हुआ है। पहले भी ऐसी घटनाओं में बिजली कर्मचारियों की जान जा चुकी है लेकिन कभी भी दोषी के खिलाफ सख्त कारवाई नहीं होने से ऐसी घटनाएं बार बार होती हैं। आखिर शट डाउन लेने के बाद बगैर जानकारी सप्लाई कैसे दोबारा शुरू कर दी जाती है।

Crime24hours/संवाददाता सूरज कुमार सोनी

error: Content is protected !!