Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

श्री गणेशाय नवयुवक समाज ने महाराणा प्रताप चौक पर आठवें वर्ष स्थापित की गणेश प्रतिमा

 

बांदा 5 सितंबर 2022

गत दिवस स्थानीय महाराणा प्रताप चौक में श्री गणेशाय नवयुवक समाज द्वारा सजाया गणेश जी का पंडाल में गौ रक्षा समिति के जिला अध्यक्ष श्री महेश कुमार प्रजापति अपने पदाधिकारियों के साथ पहुंचकर गणेश पूजन व वंदना के साथ आरती की। श्री प्रजापति उक्त कमेटी के उप महामंत्री भी हैं।साथ गए पदाधिकारियों ने भी अपने परिवार के खुशहाली का आशीर्वाद लिया। श्री गणेशाय नवयुग समाज के अध्यक्ष रजत रावत अपने सदस्यों व कमेटी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बताया कि व्यापारी गढ़ अपने बहीखाता पर ‘ श्री गणेशाय नमः’गणेशाय नमः लिखकर नए वर्ष का आरंभ करते हैं अर्थात मनुष्य के दैनिक कार्यों में सफलता, सुख- समृद्धि की कामना बुद्धि एवं ज्ञान के विकास हेतु एवं किसी भी मंगल काम को निर्विघ्नं संपन्न करने या कराने के लिए भगवान गणेश जी को ही सर्वप्रथम पूजा जाता है व स्मरण किया जाता है। इसलिए हम सभी को इनकी पूजा-अर्चना अवश्य करना चाहिए। मौजूद गौ रक्षा समिति के जिला प्रमुख श्री महेश कुमार ने बताया 8 सितंबर को विशाल भंडारा है व 9 सितंबर को शोभायात्रा के साथ विसर्जित की जाएगी। देर रात तक पंडाल में सांस्कृतिक गीत में भक्तजन थिरकते रहे। इन दिनों महाराणा प्रताप चौराहा के आस- पास के वासियों के लिए आस्था का केंद्र बना हुआ है। इस दौरान बड़ी संख्या में दर्शक जमा रहे। श्री गणेशाय कमेटी द्वारा आयोजित नौ दिवसीय गणेश उत्सव की पांचवी दिवस की आरती थी विगत 8 वर्षों से लगातार समाज द्वारा महाराणा प्रताप चौक गणेश महोत्सव मनाया जा रहा ये नवा वर्ष है इसमें नगर के लोगों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया। पांचवी दिवस की आरती में उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग सदस्य श्रीमती प्रभा गुप्ता, भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष श्रीमती वंदना गुप्ता, उपाध्यक्ष आशीष गुप्ता, महामंत्री सूरज गुप्ता, कोषा अध्यक्ष नीरज गुप्ता, संयोजक अन्नू सिंह रघुवंशी, व्यवस्थापक रवि सिंह गौर, हिमांशु गुप्ता भंडारा प्रमुख अनिल गुप्ता, जितेंद्र गुप्ता, कपिल गुप्ता, आयुष गुप्ता, मयंक गुप्ता, लल्लू सिंह, संदीप राजपूत, अशोक सिंह, पिंटू सोनी, देवेंद्र प्रताप सिंह, गौ रक्षा समिति के वरिष्ठ जिला प्रवक्ता भरत बाबू गुप्ता, जिला प्रचार मंत्री रजनीश प्रजापति, उत्तरी नगर अध्यक्ष आदित्य सोलंकी सहित बड़ी संख्या में भक्तजन मौजूद रहे।

Crime 24 Hours से मितेश कुमार की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!