खागा/फ़तेहपुर ::-
आज दिनांक 26मई दिन शुक्रवार को खागा नगर पंचायत प्रांगण में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया।
जिंसमे नगरीय निकाय के नवनिर्वाचित अध्यक्ष व सभासदों को एसडीएम ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आगाज गणेश वंदना के साथ किया गया।
इसके पश्चात एसडीएम नन्द कुमार मौर्य ने नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर लगातार तीसरी बार हैट्रिक लगाने वाली नगर पंचायत अध्यक्ष गीता सिंह को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई।
इसके पश्चात सभी वार्डो के नवनिर्वाचित सभासदो ने पद व गोपनीयता की शपथ लेते हुए नवनिर्वाचित नगर अध्यक्ष के साथ कन्धा से कंधा मिलाकर चलने व सत्यनिष्ठा के साथ नगर व नगर पंचायत क्षेत्र के चहुमुखी विकास कराये जाने का वायदा किया।
शपथ ग्रहण समारोह के उपरांत पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा दिनेश बाजपेई, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह, पूर्व विधायक हुसैनगंज रणवेंद्र प्रताप सिंह, मनोज शुक्ला, पंकज त्रिवेदी, अन्नू श्रीवास्तव, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष विजय सिंह गौर ने जनता को सम्बोधित करते हुए लगातार तीसरी बार जीत की हैट्रिक लगाने वाली नगर पंचायत अध्यक्ष गीता सिंह का नगर के विकास में साथ देने का आवाहन्न आवाम से किया।
जिले की सांसद व केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने आवाम को सम्बोधित करने के साथ ही भजन व गीत गाकर लोगो को झूमने पर मजबूर कर दिया।
इसी के साथ शपथ ग्रहण कार्यक्रम का समापन कर दिया गया।
कार्यक्रम के अंत मे नगर पंचायत अध्यक्ष गीता सिंह व उनके प्रतिनिधि(पति) ने कार्यक्रम को सफल बनाए जाने के लिए सभी अतिथियों, आगन्तुकों जनप्रतिनिधियों समेत क्षेत्रीय लोगों का आभार ब्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति, जिला पंचायत अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह, पूर्व मंत्री व हुसैनगंज विधायक धुन्नी सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा दिनेश बाजपेई, मनोज शुक्ला, पंकज त्रिवेदी, अन्नू श्रीवास्तव, उपजिलाधिकारी नन्द प्रकाश मौर्य, सीओ दिनेश चंद्र मिश्रा, कमला द्विवेदी, राकेश सिंह, भानु प्रताप सिंह, जयकांत सिंह, कमल सिंह, अशोक सिंह समेत हज़ारों की संख्या में महिला पुरुष भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ता व गणमान्य लोग मौजूद रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार ब्रजमोहम पाण्डेय
संचालन रिटायर्ड राजस्व अधिकारी महेंद्र त्रिपाठी उर्फ गुरु ने किया।
शपथ ग्रहण कार्यक्रम में जिले की सांसद व केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति बतौर मुख्यातिथि सम्लित हुई जबकी विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजापा दिनेश बाजपेई, विजय सिंह गौर,मनोज शुक्ला, पूर्व मंत्री रनवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ धुन्नी सिंह, पंकज त्रिवेदी, अन्नू श्रीवास्तव आदि भाजपा पदाधिकरियो ने शिरकत की।
वहीं सुरक्षा व यातायात ब्यवस्था बनाए रखने के लिहाज से कार्यक्रम स्थल समेत नगर के सभी गलियों चौराहों में भारी महिला व पुरुष बल की तैनाती की गई थी।
कोतवाली प्रभारी अरुण चतुर्वेदी स्वयं अपने हमराहियों के साथ कार्यक्रम स्थल समेत पूरे नगर क्षेत्र में भृमणशील रहते हुए सुरक्षा एवं यातायात ब्यवस्था का जायजा लेते हुए पुलिस कर्मियों को ब्यवस्था सुधार के आवश्यक दिशा निर्देश देते रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट