उत्तर प्रदेश बांदा

जिलाधिकारी आनंद कुमार सिंह ने भारत मिशन मैनेजमेंट कमेटी की ली बैठक

जनपद बांदा।

स्वच्छ भारत मिशन, ग्रामीण के अन्तर्गत निर्मित कराये गये स्वच्छ शौचालयों का प्रयोग सुनिश्चित कराकर शौचालयविहीन परिवार के सदस्यों को सामुदायिक शौचालयों को प्रयोग करने के निर्देश जिलाधिकारी श्री आनन्द कुमार सिंह द्वारा दिये गये। उन्होंने निर्मित सामुदायिक शौचालयों को स्वयं सहायता समूहों को संचालन हेतु एक सप्ताह के अन्दर हस्तान्तरित कराने के निर्देश खण्ड विकास अधिकारियों को दिये। जिलाधिकारी द्वारा जिला स्वच्छ भारत मिशन मैनेजमेंट कमेटी की बैठक में उक्त निर्देश कलेक्टेªट सभागार में दिये गये।
जिला पंचायत राज अधिकारी सर्वेश कुमार पाण्डेेय द्वारा समिति को अवगत कराया गया कि स्वच्छ भारत मिशन, ग्रामीण के अन्तर्गत 11189.59 लाख क सापेक्ष 101.88 लाख तथा ई0बी0आर0 के अन्तर्गत 434.19 लाख के सापेक्ष 171.66 लाख व पी0आई0जी0एफ0 के अन्तर्गत 902.10 लाख के सापेक्ष 902.04 लाख व्यय किये गये तथा अवशेष धनराशि 1410.75 लाख राज्य के माध्यम से व्यय करने हेतु योजना के संचालन के लिए अधिकृत कर दी गयी है। उन्होंने बताया कि एन0आो0एल0बी0 के अन्तर्गत 4824 स्वच्छ शौचालयों के निर्माण के सापेक्ष 4528 पूर्ण करा दिये गये हैं तथा 296 नाम गलत होने के कारण हटा दिये गये हैं। इसी प्र्रकार सामुदायिक शौचालय निर्माण के लक्ष्य 470 के सापेक्ष 445 पूर्ण कराकर 386 सामुदायिक शौचालय का हस्तान्तरण स्वयं सहायता समूहों को किया गया है। जिलाधिकारी द्वारा 25 अपूर्ण व 59 हस्तान्तरण हेतु अवशेष शौचालयों के सम्बन्ध में समस्त खण्ड विकास अधिकारी व सहायक विकास अधिकारी (पं0) को चेतावनी दी गयी कि यदि एक सप्ताह के अन्दर उक्त कार्य पूर्ण नही कराये गये तो प्रतिकूल प्रविष्टि प्रदान की जायेगी।
उक्त बैठक के वर्ष 2021-22 की कार्ययोजना का विवरण जिला पंचायत राज अधिकारी सर्वेश कुमार पाण्डेय द्वारा समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया जिसमें समिति द्वारा वार्षिक कार्ययोेजना रू0 7658.40 लाख का अनुमोदन प्रदान किया गया जिसमें रू 5659.58 लाख स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अन्तर्गत व रू 1988.81 लाख 15 वें वित्त आयोग के अन्तर्गत व्यय किये जाने का प्राविधान किया गया है। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी के निर्देश पर समिति द्वारा स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज-2 व ठोस तरल अपशिष्ट प्रबन्धन विषयक नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों का व सामुदायिक शौचालयों के संचालन हेतु उत्तरदायी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का विकास खण्ड स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित किये जाने की स्वीकृति प्रदान करते हुए निर्देशित किया गया कि प्रत्येक प्रशिक्षण में विकास खण्डवार जनपद स्तरीय नोडल अधिकारियों को भी नामित किया जाये। उन्होंने स्वच्छता व्यवहार परिवर्तन एवं कोरोना वायरस की सम्भावित तीसरी लहर से बचाव हेतु प्रत्येक विकास खण्ड में कोविड नियंत्रण स्वच्छता रक्ष द्वारा व्यापक प्रचार-प्रसार कराते हुए जनमानस को टीकाकरण अभियान में सम्मिलित कराने का भी निर्देश दिया।
उक्त बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ एन0डी0शर्मा, ज्वाइंट मजिस्टेªट सुधीर कुमार सहित समिति केे सदस्य एवं समस्त खण्ड विकास अधिकारी एवं सहायक विकास अधिकारी पंचायत उपस्थित रहे।

Crime 24 Hours
संवाददाता – मितेश कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!