उत्तर प्रदेश बांदा

मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी के आदेश के बाद भी नहीं हो रही गौशाला के गोबर खाद की नीलामी

जनपद बांदा।

बांदा जिले के बबेरू विकासखंड के ग्राम पंचायत ब्योंजा की गौशाला में लगभग बीस ट्राली गोबर खाद पड़ी हुई है,जिसकी नीलामी के लिए सर्व मानव गौ सेवा संस्थान के बुंदेलखंड प्रभारी आचार्य मयंक द्विवेदी जी ने संस्थान के मंडल गौरक्षक प्रमुख बब्बू तिवारी जी ,मंडल महामंत्री श्रीप्रकाश श्रीवास्तव जी और जिला सचिव बांदा विकाश गौतम जी के साथ गौशाला पहुंच कर गोबर खाद की नीलामी के लिए मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी बांदा से बात की तो उन्होंने बताया कि उन्होंने सम्पूर्ण बांदा जनपद के पशु चिकित्सकों को गोबर खाद की नीलामी के लिए आदेश भेज दिया है और उन्होंने बबेरू विकाश खंड के पशु चिकित्साधिकारी डॉ लाखन सिंह जी से बात करने को कहा जब हमारे पदाधिकारियों ने डॉ लाखन सिंह जी से बात की तो पहले तो उन्होंने कॉल रिसीव नहीं की और जब कॉल रिसीव की तो उन्होंने ग्राम विकास अधिकारी राकेश सिंह जी से बात करने को कह कर फोन कट कर दिया।जब संस्थान के पदाधिकारियों ने ग्राम विकास अधिकारी राकेश सिंह जी से बात की तो उन्होंने भी कोई संतोष जनक उत्तर नहीं दिया,ग्रामवासियों को डर है कि कहीं विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी सचिव राकेश सिंह गोबर खाद को बेच ना दे। गौशाले में भी कोई मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं,बारिश के कारण गोबर खाद खराब हो रही है, मैं सर्व मानव गौ सेवा संस्थान बुंदेलखंड प्रभारी आचार्य मयंक द्विवेदी संस्थान परिवार की ओर से माननीय जिलाधिकारी महोदय से और मुख्य पशुचिकित्साधिकारी जी से ये निवेदन करना चाहूंगा कि जल्द से जल्द ब्योंजा ग्राम की गौशाला में बर्बाद हो रही गोबर खाद की जल्द से जल्द नीलामी करवाने और गौशाला में गौवंश के रखरखाव और खान पान की समुचित व्यवस्था करने और दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने की कृपा करें तो महान दया होगी,अन्यथा सर्व मानव गौसेवा संस्थान परिवार के समस्त पदाधिकारी और समस्त ग्रामवासी तहसील का घेराव करने और वीडियो को बंधक बनाने पर मजबूर होंगे और उसकी जिम्मेदारी प्रशाशन की होगी।

Crime 24 Hours
संवाददाता – रजनीश कुमार

error: Content is protected !!