देवरिया

गोल्डेन कार्ड बनाने को लेकर सुस्ती बरतने पर 16 जन सेवा केन्द्रों की आई डी निरस्त

देवरिया,

आयुष्मान भारत योजना में गोल्डेन कार्ड बनाये जाने में कोई दिलचस्पी न दिखाने वाले 16 जन सेवा केन्द्रों के संचालको की आई डी निरस्त कर दी गयी है।

यह कार्यवाही सीएमओ की आख्या के परिप्रेक्ष्य में जिलाधिकारी के आदेश के क्रम में की गयी है।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन/सचिव डीईजीएस ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के तहत लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाये जाने के लिये जन सेवा केन्द्रो को निर्देश दिये गये थे, कि वे लाभार्थियों का गोल्डेन कार्ड बनायेगें। इस कार्य में 16 जनसेवा केन्द्रों के संचालकों को चिन्हित किया गया, जिनके द्वारा कोई रुचि नही ली जा रही है। इस जन कल्याणकारी योजना में रुचि न लेने वाले जनसेवा केन्द्रो की आईडी निरस्त कर दी गयी है।
जिन जनसेवा केन्द्रो की आई डी निरस्त की गयी है, उसमें भीम कुमार कुशवाहा ब्लाक बनकटा, सफरूद्दीन अहमद ब्लाक रामपुर कारखाना, विजय प्रताप सिंह ब्लाक देसही देवरिया, सलीम गौरी बाजार, मो० मेराज पथरदेवा, मो0 युसुफ सलेमपुर, रामप्रताप गुप्ता भटनी, रिजवान उल्लाह तरकुलवां, अनुमेश प्रजापति भलुअनी, उमा कम्प्यूटर टेक्निकल इन्स्टीट्यूट लार, संतोष मल्ल भागलपुर, सब्बीर बैतालपुर, आदर्श देवरिया सदर, श्रीमती उषा देवी बरहज, शिवप्रताप बर्नवाल भाटपाररानी एवं संजय कुमार शुक्ल विकास खंड रुद्रपुर की आईडी गोल्डेन कार्ड बनाये जाने में सुस्ती बरतने पर निरस्त की कर दिया गया है।

क्या है आयुष्मान योजना जाने:- आयुष्मान भारत योजना/ प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, भारत सरकार की एक स्वास्थ्य योजना है, जो 01अप्रैल 2018 को पूरे देश मे लागू किया गया सन 2018 के बजट सत्र में वित्त मंत्री अरूण जेटली ने इस योजना की घोषणा की थी। इस योजना का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर असहाय लोगों व बीपीएल धारक को स्वास्थ्य बीमा मुहैया कराना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!