Breaking News Uncategorized उत्तर प्रदेश देवरिया

अक्टूबर में पहली बार दिखी बाढ़, घघाई घाघरा

 

घाघरा का जल बढ़ा, बंधा की हुई मरम्मत

लार। विकास खंड लार क्षेत्र अंतर्गतग्राम पंचायत खरवनिया का टोला मलह‍पुरवा और डुमरी गांव का कुछ भाग जो तट बंध से पूरब स्थित है घाघरा नदी के जल में रिकार्ड वृद्धि हो जाने के कारण चारो तरफ पानी से घिर गए है। मल्ल्ह पुरवा गांव निवासी बब्बन राजभर, भोला राजभर, राजा साहनी, श्री राम, मोहन साहनी के घरों में बाढ़ का पानी घुस गया है ये सभी लोग अपने गांव में ही अन्य लोगो के घर शरण लिए हुए हैं वही राजेंद्र राजभर, प्रयाग साहनी, सुदामा राजभर, छोटे लाल, अच्छे लाल, सुदर्शन, मुनीव, रामचंद्र राजभर, सुनील राजभर, धरमू राजभर, कनिल, नारायन साहनी, विश्वनाथ साहनी, मोती, मुन्ना, संतोष, वीरा, सुरेश, बैजनाथ, परशुराम, जितेंद्र साहनी, विक्रमा, और हृदय साहनी का घर चारो तरफ से पानी से घिर गया है इस गांव के ग्रामीण अपने पशुओं को तट बंध पर लाकर पशुपालन करने को विवश है वही डुमरी निवासी इस्लाम अंसारी ,इजराइल आदि के घरों में भी पानी घुस गया है। इस गांव के मात्र कुछ ही दूरी पर घाघरा नदी प्रवाहित हो रही है ज्यो ही जल स्तर घटेगा नदी का कटान तेज हो जायेगा । उक्त संदर्भ में मल्लह पुरवा गांव के ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से गांव के समीप बोल्डर का ठोकर लगवाने की मांग किए है।
उधर पिंडी के वार्ड मियापुर और ग्राम पंचायत खरवानिया के बीच बाढ़ के पानी के निकासी हेतु बाढ़ खंड विभाग द्वारा कई दशक पूर्व एक पुलिया बना था। उक्त पुलिया मरम्मत के अभाव में जर्जर होकर क्षतिग्रस्त हो गया था। घाघरा नदी का जल स्तर काफी बढ़ जाने के कारण पुलिया के समीप के बंधा का 10मीटर तक भाग कट चुका है। बंधा कटने की सूचना ग्रामीणों द्वारा बाढ़ खंड विभाग के अधिकारियों को दिया गया सूचना मिलते ही अवर अभियंता एन पी सिंह द्वारा मौके पर पहुंच कर प्लास्टिक की बोरियों में मिट्टी भर कर कटे तट बंध भाग का मरम्मत कराया जा रहा है ग्रामीणों का कहना है कि वर्षा प्रारंभ के समय से ही तट बंध घे और पुलिया क्षतिग्रस्त हो गया था परंतु बाढ़ खंड विभाग के अधिकारी इसके मरम्मत की आवश्यकता महसूस नही किए वरना इतना तट बंध कटा नही होता। यदि घाघरा का जल स्तर इसी तरह बढ़ता रहा तो कटे तट बंध भी नदी के पानी में विलीन हो जायेगा और खरवानिया से अन्य गांवों का आवागमन ठप हो जायेगा। उक्त संदर्भ में ग्राम प्रधान खरवनीया नरसिंह प्रजापति, पूर्व प्रधान पंकज शाही, दिनेश कुशवाहा, राणा प्रताप शाही, विजय कुमार शाही, अनंत शर्मा, प्रमेश्वर पटेल, उदय प्रताप शाही, अवधेश सिंह, बलिंदर ठाकुर, अनिल पटेल, पिंटू शाही आदि लोगो ने जिला प्रशासन से तट बंध और जर्जर पुलिया के मरम्मत की मांग किए है।

 

error: Content is protected !!