गांव-गांव फेरी लगाकर जेवर साफ करने वालों से रहें सावधान, अनजाने लोगों के हाथ में न दें क़ीमती आभूषण
लगातार ठगी का मामला प्रकाश में आने के बाद भी लोगों को समझ में न जाने क्यों नहीं आ रहा है, लोग बड़े ही आसानी से झांसे में फंस जा रहे हैं और बड़ी जल्दी किसी अजनबी पर विश्वास कर लेते हैं।
ऐसा ही मामला थाना क्षेत्र लार के दोगारी राजमल में एक महिला के साथ हुआ महिला ने फेरी लगाकर जेवर साफ कर रहे लोगों पर विश्वास किया और अपने जेवर साफ कराने के लिए लाई जिस में सात सोने के आभूषण और चांदी का पायल था, उक्त ठगों द्वारा पायल साफ कर चमचमाता पायल महिला को दे दिया गया। फिर उसके बाद सोने के आभूषण भी साफ कर ठगों ने महिला के सामने ही एक डिब्बे में रख दिया उसके बाद बातों में उलझाकर एक डब्बा महिला को दे दिया और दूसरा डब्बा जिसमें सोने का जेवर था खुद रख लिया और नौ दो ग्यारह हो गए। कुछ समय बाद जब महिला के घर वालों ने डब्बा खोला तो खाली डब्बा देख उनके होश उड़ गए।
उक्त जेवर की क़ीमत लगभग दो लाख रुपये का बताई जा रही है।
सूचना पर पहुंची 112 की टीम ने भी चोरों के खोजने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली चोर बड़ी तेजी के साथ नौ दो ग्यारह हो चुके थे।