Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

मां जगदंबा के दुर्गा चालीसा पाठ पर आधा सैकड़ा लोगो ने लिया नशा मांस से मुक्त जीवन जीने का संकल्प

 

बांदा 14 मार्च 2023

बांदा भगवती मानव कल्याण संगठन द्वारा विगत कई वर्षों से नशा मुक्त मांसाहार मुक्त जन जागरण अभियान के तहत कई वर्षों से समाज में भगवती मानव कल्याण संगठन द्वारा नशा मुक्त व धर्म के प्रति जागरूक मानवता की सेवा की जा रही है।जिससे इस क्रम पर आज बांदा के काशीराम कालोनी हरदौली आवासीय विद्यालय के पास निवासी नन्हें सविता के घर पर 5 घंटे का आखंड श्री दुर्गा चालीसा पाठ संपन्न हुआ,और उसी क्रम पर कन्या भोज वा भंडारे का प्रसाद भी सभी को खिलाया गया। भगवती मानव कल्याण संगठन के टीम प्रमुख धर्मेंद्र सिंह द्वारा के जनजागरण चालीसा पाठ संपन्न किया गया, जिसमे आए हुए भगवती मानव कल्याण संगठन वा भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के सदस्य पधाधिकारी वा नए भक्तो ने दुर्गा पाठ पर समलित होकर गुरुवर श्री के जयकारे वा मां जगदंबा, गुरुवर श्री की आरती का लाभ लिया।

इस क्रम समाज सुधारक समाजसेवी गुलाब चंद्र कुशवाहा ने आए हुए नए गुरु भाई बहनों को श्री शक्ति पुत्र जी महाराज की शक्ति, साधना वा जगत जननी मां दुर्गा के इन पाठ क्रमो के बारे में विस्तार से जानकारी दी और कहा कि आप भी धर्म रक्षा,राष्ट्ररक्षा,मानवता की सेवा करते हुए पूर्णता नशा मुक्त, मांसाहार मुक्त, चरित्रवान, जीवन जीते हुए अपने धर्म के प्रति जागरूक व संगठन की विचारधारा पर चलकर अपने जीवन को सफल बना सकते हैं।

इसी क्रम पर टीम प्रमुख धर्मेंद्र सिंह द्वारा बताया गया की, संगठन द्वारा गांव से लेकर शहर व प्रदेशों में संगठन के टीम प्रमुख द्वारा यह जनजागरण अभियान कराया जाता है जिसमें गरीब से गरीब व्यक्ति अमीर से अमीर व्यक्ति इस मां की साधना क्रम को अपने घर में करवा सकता है जिससे इन क्रम पर जुड़कर गुरुवर श्री की विचारधारा पर चलकर मां जगत जननी की शक्ति चेतना मंत्रों वा गुरुवर श्री के चेतना मंत्र पर, संगठन की विचारधारा की कड़ियों से जुड़कर व्यक्ति अपने आप को नशा मुक्त होते हुए अपने परिवार को भी सुधार सकता है और मानवता की सेवा कर सकता है, यह दुर्गा पाठ्यक्रम निशुल्क भाव से करवाया जाता है जिसमें जहां पर क्रम होता है वहां के संगठन के सदस्य व पदाधिकारी अपना जो भी समय होता है उस क्रम पर पहुंचकर जनकल्याण सहयोग करते है, जिससे चिंतनों वा दुर्गा पूजा पाठ क्रमों पर संगठन की विचारधारा को बताया जाता है टीम प्रमुख द्वारा बताया गया की नित्य श्री दुर्गा चालीसा पाठ करो, माथे पर अपने कुमकुम का तिलक रखो, शक्ति जल का पान करो, गुरुवार का व्रत रहो, गले में रक्षकवच धारण करो,नशा मांस से मुक्त जीवन जीवों,आपको लाभ जरूर मिलेगा।
इस क्रम उपस्थित नन्हे सविता, मिथिला, सौरब, नेहा, रचना,नंदनी, मोनू, बादी,नत्थू, विक्रांत सिंह, राजेश कश्यप, पूजा कश्यप, गुड़िया देवी, मालती कोटार्य, स्नेहलता प्रजापति,पारुल कुशवाहा,गुलाब चंद्र कुशवाहा, राजा कुशवाहा, कामता, मीरा पाल, इंद्रपाल इत्यादि सभी लोग सामिल रहे।

Crime 24 Hours से मितेश कुमार की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!