Breaking News उत्तर प्रदेश खखरेरू फतेहपुर

रसोइयों द्वारा बैठक कर दस सूत्रीय मांगों को लेकर लखनऊ में बिशाल आन्दोलन करने के लिए किया गया आयोजन

 

खखरेरू / फतेहपुर ::-

विकास खंड धाता के अंतर्गत आने वाले हरदासपुर गेरिया (यदुनंदन पुर)प्राथमिक विद्यालय के बगल में रसोइयों द्वारा दस सूत्रीय मांगों को लेकर लखनऊ में महा आन्दोलन के लिए एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें जिसमें बिछियांवा प्राथमिक ‌विद्यालय की रसोइयां शीला देवी ने बताया कि दो हजार रुपए बेतन में हमारा खर्च नहीं चल रहा है हम इससे गैस भराएं की अपने बेटा एवं बेटी को पढ़ाएं सरकार भले ही बेटा एवं बेटी को पढ़ाने के लिए प्रेरित कर रही है लेकिन दो हजार रुपए में खर्च चलाना बहुत मुश्किल है जिसमें कि मण्डल अध्यक्ष श्याम बाबू सोनी ने बताया कि रसोइयां लगातार बारह महीने काम करती हैं लेकिन बेतन दस महीने का ही मिलता है जो कि एक दिन का चौवन रुपये पडता है इतने में कैसे खर्च चले इसलिए हमारी सरकार से मांग है कि हमारा बेतन अठारह हजार किया जाये यदि हमारी मांगों पर सरकार ध्यान नहीं देती है तो हम लोग ग्यारह बारह सितम्बर को मानदेय को लेकर विशाल धरना प्रदर्शन लखनऊ के इको गार्डेन में किया जायेगा इस कार्यक्रम की अध्यक्षता श्याम बाबू सोनी चन्दन मौर्य अरविंद कुमार पासवान सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

Crime24hours/संवाददाता राज विश्वकर्मा 

error: Content is protected !!